जंगल में आग लगाते पकड़े गये, तो देना होगा 10 हजार जुर्माना

जंगल में आग लगाते पकड़े गये, तो देना होगा 10 हजार जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:17 PM
an image

टेबो के डोंबारी गांव में जंगल की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने ग्रामसभा की

बंदगांव.

टेबो थाना के डोंबारी गांव में गुरुवार को ग्रामसभा हुई. मुंडा लेम्सा पूर्ति की अध्यक्षता में जंगल और जीव-जंतु की सुरक्षा पर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर ग्रामीणों ने जंगल में आग नहीं लगाने की शपथ ली. मुंडा ने कहा कि जंगल में अगर आग लगी है, तो इसे बुझाना अनिवार्य है. जंगल से पेड़ पौधों को नहीं काटें. अगर जंगल में आग लगाने या पेड़ काटने वाले पकड़े जाते हैं तो उसपर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही ग्रामीण मुंडा द्वारा कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को लिखित रूप से शिकायत की जायेगी. बैठक में मुंडा ने कहा कि जंगल से दातून, पत्ता या जलावन लकड़ी के अलावे बेचने के लिए काटना मना है. ग्राम मुंडा लेम्सा पूर्ति ने कहा कि ग्रामसभा में जो भी निर्णय लिये गये हैं, उसका एक पत्र बनाकर सभी मुंडा को सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए जंगल का बचाव जरूरी है. मौके पर नंदराम पूर्ति, मोरसिंह पूर्ति, ललन पूर्ति, मथुरा पूर्ति, लादो पूर्ति, गोमेया पूर्ति, जादो पूर्ति, नितेश पूर्ति, राउत गोमके पूर्ति समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version