वॉलीबॉल टूर्नामेंट में इएमइ व जोड़ा की टीमें बनीं विजेता

गुवा क्लब मैदान में इंटर विभागीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. जिसमें इएमइ व जोड़ा की टीमों ने खिताब पर कब्जा जमाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:22 PM

गुवा.

गुवा क्लब मैदान में सेल के तत्वावधान में गुवा स्पोट् र्स कमेटी का इंटर विभागीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुआ. जिसमें ईएमई विभाग की टीम विजेता रही. फाइनल मुकाबला ईएमई विभाग और ओएचपी विभाग के बीच खेला गया. जिसमें ईएमई विभाग ने 24 अंक और ओएचपी विभाग ने 20 अंक प्राप्त किया. जहां ईएमई विभाग की टीम विजयी हुई. विजेता टीम ईएमई को ट्रॉफी मिली व उप विजेता ओएचपी टीम बनी.वहीं,एक दूसरा मैच नॉकआउट वॉलीबॉल का खेला गया. फाइनल मैच में टाटा स्टील जोड़ा की टीम और सेल किरीबुरु टीम के बीच खोला गया. जिसमें टाटा स्टील जोड़ा को 24 अंक और सेल किरीबुरु टीम को 22 अंक मिले. जहां टाटा स्टील जोड़ा टीम 2 अंक से विजयी बनी और सेल किरीबुरू टीम उप विजेता रही. प्लेयर ऑफ द टीम का खिताब किरीबुरु टीम के खिलाड़ी मोहन शर्मा व टाटा स्टील जोड़ा की टीम के खिलाड़ी शिव गोप को दिया गया. मौके पर जीएम शंकर प्रसाद दास, जीएमएस बी कुमार, संजय बनर्जी, राकेश नंद कोलियर, शेख जावेद, गणेश मिश्रा, नरेश दास, दिनेश नाग, सिकंदर महतो, कमलजीत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version