प्रतिनिधि, चाईबासा बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान रेमल का असर रविवार को चाईबासा व आसपास क्षेत्रों में दिखने लगा. सुबह करीब सात बजे से रुक-रुक कर हल्की बारिश होने लगी. दिनभर ठंडी हवा चलती रही. वहीं, 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलती रही. सुबह करीब 11 बजे के बाद से आसमान में बादल छाए रहे. दिन के करीब तीन बजे से कुछ देर तक बारिश हुई. इसके बाद से मौसम सुहाना हो गया है. इधर, मौसम का मिजाज बदलने से लोगों ने गर्मी और उमस से राहत सांस ली है. आसमान में दिनभर पूरी तरह से बादल छाए रहने से लोग बाहर घूमते रहे. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा. दो दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. इधर, आसमान में बादल छाए रहने के कारण किसान भाइयों की चिंता बढ़ गयी है. बारिश से सब्जी बर्बाद होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है