मोदी सरकार में गरीबों के जीवन में आया सुधार : गीता कोड़ा
केंद्र की मोदी सरकार ने सिंहभूम लोकसभा में 74429 गरीबों को आवास का लाभ दिया. इसमें चाईबासा शहरी क्षेत्र के 1778 परिवार शामिल हैं.
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने बस्तियों में चलाया जनसंपर्क अभियान
चाईबासा.
केंद्र की मोदी सरकार ने सिंहभूम लोकसभा में 74429 गरीबों को आवास का लाभ दिया. इसमें चाईबासा शहरी क्षेत्र के 1778 परिवार शामिल हैं. विश्वकर्मा योजना के तहत चाईबासा के 317 परिवार को रोजगार के लिए 15 हजार रुपये और मात्र 5 प्रतिशत ब्याज पर बैंकों से 1 से 2 लाख का लोन मिल रहा है. 927 फुटपाथी दुकानदारों को स्वरोजगार के लिए बैंकों से मात्र 7 प्रतिशत ब्याज पर अब तक 1 करोड़ 23 लाख 60 हजार रुपया दिलवा चुके हैं. इन तीन योजनाओं का लाभ लेने वाले परिवार कहते हैं कि मोदी ने हम गरीबों के जीवन को संवार दिया है. उक्त बातें शुक्रवार को शहर के बड़ीबाजार, कुम्हारटोली, पुलहातू, बरकंदाज टोली, ग्वाला पट्टी व फ्लावर मिल में जनसंपर्क अभियान में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कही. उन्होंने कहा कि मोदी ने महिलाओं लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू किया. मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाकर उनका घर उजड़ने से बचाया. कांग्रेस और झामुमो ने तुष्टीकरण कर देश की जनता को बांटकर केवल अपना स्वार्थ पूरा किया. जो काम 70 साल में नहीं हुआ, वह पिछले 10 साल में हुआ. इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री, राकेश बबलू शर्मा, शैलेश कुमार, सन्नी पासवान, प्रताप कटियार, रामानुज शर्मा, सौरभ प्रसाद, मणिकांत पोद्दार, सुमित प्रजापति, ज्ञानानंद प्रसाद, सुमित कर्मकार, सूरज सिंह, अमित सिंह, सौरभ राम, दिनेश यादव, मंगल मुंडा, मुकेश जोगी, नीरज गुप्ता, विकास वर्मा, योगेश सिंह, रितेश कुमार, रोशन अग्रवाल, अभिषेक जायसवाल, मुकेश जोगी, बंटी भुइंया, रोहित लाकड़ा, चेतन सिन्हा, चंद्रमोहन तिउ आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है