– कॉलेज के संचालन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया, आश्वासन मिला
प्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन डिग्री कॉलेज मझगांव, डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर व डिग्री कॉलेज मनोहरपुर के प्रोफेसर इंचार्ज ने मंगलवार को कुलसचिव डॉ राजेन्द्र भारती से मुलाकात की. उन्हें कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया. डिग्री कॉलेज मझगांव के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ मानदेव प्रसाद ने बताया कि शिक्षकों की कमी होने से पठन-पाठन में दिक्कत होती है. कॉलेज में कामर्स विषय में एक भी विद्यार्थी नामांकित नहीं हैं. ऐसे में कॉमर्स के शिक्षक का उपयोग नहीं हो पाता है.
वहीं, डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. विकास कुमार मिश्रा ने शिक्षकों की कमी से हो रही परेशानी की जानकारी दी. वहीं, कॉलेज में साइंस विषय की पढ़ाई नहीं होने से वे केवल कार्यालय से संबंधित कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं. जहां शिक्षण की आवश्यकता है, उस कॉलेज में स्थानांतरित करने का आग्रह किया. कुलसचिव ने उक्त जानकारी कुलपति को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.मेरा कार्यकाल खत्म, किसी कागज पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे : डॉ महता
डिग्री कॉलेज मनोहरपुर के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ निवारण महता को एक वर्ष के लिए मनोहरपुर डिग्री कॉलेज का प्रोफेसर इंचार्ज बनाया गया था. वर्ष 2023 में उन्होंने ज्वाइन किया. अब 2024 बीतने को है. विश्वविद्यालय से कोई आदेश नहीं आया है. डॉ महता ने लिखित जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय से आदेश मिलने तक वे वेतन समेत किसी वित्तीय विपत्रों पर 10 सितंबर के बाद हस्ताक्षर नहीं करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है