चाईबासा : मेधावी विद्यार्थी सम्मानित, हो भाषा में गीत गाकर समा बांधा
हाटगम्हरिया के कुसमिता में नयी लाइब्रेरी का उद्घाटन, प्रतियोगिताएं आयोजित
प्रतिनिधि, चाईबासा शिक्षा संघ कुसमिता पंचायत के स्थापना दिवस पर हाटगम्हरिया प्रखंड के कुसमिता बेसिक स्कूल में डालसा सचिव राजीव कुमार सिंह ने ग्रामीण पुस्तकालय का उद्घाटन किया. इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. पंचायत में मैट्रिक और इंटर में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया, जो स्वयं अशिक्षित होते हुए भी अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे हैं. मुख्य अतिथि डालसा सचिव राजीव कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा की प्रति स्थानीय ग्रामीणों में इतनी ललक मैंने आज तक नहीं देखी. वहीं, डालसा सचिव और समाजसेवी सह बाल संरक्षक झारखंड के सदस्य विकास दोदराजका ने पुस्तकालय के लिए कुसमिता पंचायत के मुखिया जय प्रकाश लागुरी को कई प्रकार की पुस्तकें भी भेंट स्वरूप प्रदान की. कुचाई प्रखंड के बीडीओ साधुचरण देवगम ने हो भाषा में गीत गाकर समां बांध दिया. विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन ने मुखिया जय प्रकाश लागुरी की तारीफ की. वहीं, कोल्हान हेल्पिंग हैंड की अध्यक्ष सुनीता सोय कुंटिया की सराहना की गयी. कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियों ने पौधरोपण किया. मौके पर नवीन झा, विकास दोदराजका, प्रकाश लागुरी, अमीर हिंदुस्तानी, सुखराम लागुरी, सरोज बिरुवा पूर्ति, बादल पान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है