गर्मी से संत विवेका स्कूल की छात्रा हुई बेहोश

बढ़ती गर्मी के कारण गुरुवार को संत विवेका इंग्लिश स्कूल चाईबासा की एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:41 PM
an image

प्रधानाध्यापक ने सदर अस्पताल में कराया इलाज, हुआ सुधार

चाईबासा.

बढ़ती गर्मी के कारण गुरुवार को संत विवेका इंग्लिश स्कूल चाईबासा की एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गयी. बेहोशी की हालत में छात्रा को विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामवतार अग्रवाल ने अपनी गाड़ी से उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने छात्रा को भर्ती कर उपचार करना शुरू कर दिया. उपचार के बाद छात्रा की तबीयत में सुधार आया. छात्रा हेमंती पुरती (12 वर्ष) संत विवेका स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा है. वह सदर प्रखंड तोलगोइसाई की रहनेवाली है. जानकारी मिलने पर छात्रा के माता-पिता अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार छात्रा को अचानक पेट दर्द और उल्टी होने लगी. वहीं, अभिभावकों ने बताया कि स्कूल साढ़े छह बजे होने के कारण बेटी सवा पांच बजे ही स्कूल गयी. बच्चों को चार बजे ही जागना पड़ता है. इतनी सुबह बच्चों को ठीक रूप से नाश्ता भी नहीं कर पाते हैं. वहीं, दिन में लू भी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version