Loading election data...

इंडी गठबंधन ने सिर्फ लूट-खसोट किया : गीता कोड़ा

सिंहभूम की भाजपा प्रत्याशी ने चक्रधरपुर के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:39 PM
an image

चक्रधरपुर. सिंहभूम से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने मंगलवार को चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में जन संपर्क कर समर्थन मांगा. जगह-जगह मतदाताओं के साथ बैठक कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां बतायी. मोदी सरकार ने बीते 10 वर्षों में सभी वर्गों का विकास किया है. जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी को लाभ पहुंचाया है. सिंहभूम लोकसभा सीट पर कमल को खिलाकर मोदी के हाथों को मजबूत करना है. इंडी गठबंधन ने अपने कार्यकाल में जनता का भला कम और लूट-खसोट का बढ़ावा दिया है. कार्यकर्ताओं की मेहनत व जन समर्थन से कमल खिलेगा. इस क्रम में जगह-जगह लोगों ने श्रीमती कोड़ा का स्वागत किया. भाजपा प्रत्याशी ने ढीपासाई, बोड़दा, चंद्री, पनसुंवा, चैनपुर, सहजोड़ा, डुमरडीहा, पारिया, महुलपानी, लौजोड़ा, मांगुरदा, रोलाडीह, हतनातोड़ांग, गेलियालोर, माहतीसाई, अरूंवा, भुजूसाई, सारजमहातु, मोराडीह, केनके, महतो टोला आदि गांव में सघन दौरा किया. मौके पर पूर्व विधायक शशि सामड, भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मालती गिलुवा, विजय मेलगांडी, सुरेश साव, शेष नारायण लाल, अशोक दास, दीपक प्रधान, मनोज महतो, छक्कन प्रधान, सोसोधर गोड़माझी, शत्रुधन प्रधान, प्रेम गोप, अशोक तांती, नरसिंह महाली, रामलाल सामड समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version