चाईबासा : डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति मिली कम, सुधार के निर्देश
उपायुक्त ने विधायक संग किया मंझारी सीएचसी का निरीक्षण
प्रतिनिधि, चाईबासा उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को मझगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरल पूर्ति की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंझारी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ-साथ सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी, बायोमीट्रिक शीट की जांच की. जिनकी उपस्थित कम पायी गयी, उसे नियमित करने के लिए निर्देश दिया. इसके बाद उपायुक्त ने अस्पताल परिसर का भी अवलोकन किया. जहां, भंडारण गृह जांच के क्रम में दवाइयों की उपलब्धता, उनके वितरण का विवरण, एक्सपायरी डेट की जांच कर संबंधित पदाधिकारी को उचित दिशा- निर्देश दिया गया. कोल्ड स्टोरेज की जांच के क्रम में वैक्सीन की उपलब्धता, कोल्ड स्टोरेज की टेंपरेचर पंजी की भी जांच की. इसके बाद उन्होंने सहिया से भी संवाद कर उनकी समस्याएं जानी. उपायुक्त ने अस्पताल परिसर की नियमित साफ-सफाई करने और मरीजों को हर प्रकार की सुविधा के साथ-साथ दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अर्नब मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है