चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर्स के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को एक सप्ताह में वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. राज्यपाल ने इस संबंध में जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 11 जून को कोल्हान विश्वविद्यालय काे वेतन भुगतान के लिए निर्देश जारी कर दिया था. विश्वविद्यालय के चार बीएड कॉलेजों समेत वोकेशनल कोर्स जिन कॉलेजों में चल रहे हैं, उनके शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के जनवरी से अप्रैल तक का वेतन का भुगतान किया जाएगा. इस संबंध में लंबे समय से शिक्षक वेतन भुगतान का इंतजार कर रहे थे. लगभग 150 से अधिक लोगों का भुगतान कॉलेजों से किये जाने के लिए केयू के कुलसचिव ने राजभवन के निर्देशानुसार आदेश जारी कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है