केयू : पुरुष के 33 व महिला टीम के लिए 23 खिलाड़ियों का चयन

अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए हुआ ट्रायल

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:41 PM
an image

प्रतिनिधि, चाईबासा

कोल्हान विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए टाटा कॉलेज चाईबासा की महिला व पुरुष फुटबॉल टीम के चयन के लिए 4 व 6 सितंबर को चयन ट्रायल का आयोजन टाटा कॉलेज फुटबॉल मैदान में किया गया. दो दिवसीय चयन प्रक्रिया के दौरान पुरुष टीम के लिए 33 व महिला टीम के लिए 23 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. अब फाइनल ट्रायल के आधार पर पुरुष टीम के लिए 18 व महिला टीम के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा.

पुरुष वर्ग में चुने गये खिलाड़ी

ललितप्रिय बैंकुरा, विशु गोप, बोंडा टुडू, धर्मेंद्र टुडू, रोशन सवैंया, रवि देवगम, लक्ष्मण टुडू, बागुन हेम्ब्रम, राकेश सिद्धू, वीरसिंह मुंदुइया, पंकज बुड़ीउली, विष्णु गोप, गोपाल होनहागा, लक्ष्मण बोदरा, सचिन जेराई, सोनम तामसोय, सचिन हेम्ब्रम, सुनील टुडू, विनय टुडू, विकास बालमुचू, ब्रजमोहन सवैंया, महेन्द्र बारी, रघुनाथ तुबिड, प्रशांत सिंह कुंटिया, बैजू हेम्ब्रम, राजू लोहार, करननाथ कारवा, जीतेन कारवा, अर्जुन देवगम, अभि गाेंड, रोमन गोप व राज सिंह हेस्सा शामिल हैं.

महिला वर्ग से चुनी गयी खिलाड़ी

मालती मुंडा, खुशबू हेस्सा, कुंती हेससा, मनीषा हेम्ब्रम, सीनी मेलगांडी, लक्ष्मी पूर्ति, नीलम देवगम, महेश्वरी तामसोय, शर्मिला बिरूवा, हेमपुष्पा जेराई, रायमुनी होनहागा, पूनम जामुदा, जेमामाई होनहागा, लक्ष्मी पिंगुवा, रवीना सुरीन, मनमति कोड़ा, सुषमा माई होनहागा, सलमी कालुंडिया, पुष्पा गोप, लक्ष्मी कुंकल, गीता देवगम, मुक्ता बहांदा व सुखमति चातर शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version