””छऊ नृत्य व अपनी संस्कृति को बचाये रखना हम सभी का कर्तव्य ””

रामनवमी त्योहार के अवसर पर प्रखंड के ओटार गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम आयोजित हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:59 PM

-ओटार में दो दिवसीय छऊ नृत्य का हुआ आयोजन, झांसी की रानी छऊ नृत्य पर दर्शक हुए मुग्ध

बंदगांव.

रामनवमी त्योहार के अवसर पर प्रखंड के ओटार गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई थे. छऊ नृत्य कार्यक्रम में छऊ कलाकारों ने गणेश वंदना, शिव पुराण, मां दुर्गा, बाली-सुग्रीव की कथा, झांसी की रानी की कथा को छऊ नृत्य के माध्यम से पेश कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया.कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि छऊ नृत्य व अपनी संस्कृति को बचाये रखने में हम सभी की भागीदारी की जरूरत है. यहां छऊ नृत्य का अपना एक अलग ही अंदाज है. यहां की छऊ नृत्य इतनी अच्छी है कि इसे विदेशों में भी पसंद किया जाता है. उन्होंने युवाओं से छऊ नृत्य के माध्यम से भी करियर बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जब मनोरंजन के साधन उपलब्ध नहीं रहते थे, तो इसी तरह के छऊ नृत्य का आयोजन होता था. इससे गांव में मनोरंजन के साथ-साथ स्थानीय युवा कलाकारों की छिपी प्रतिभा भी सामने आती है. इस परंपरा को अब भी जीवित रखना सराहनीय कार्य है. गांव में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए वे हर संभव सहयोग करेंगे. मौके पर ग्राम मुंडा रामशंकर महतो, सिद्धार्थ शंकर महतो, बसंत महतो, मुकेश महतो, दिनेश महतो, नंदलाल महतो, जगदीश महतो, नीतीश महतो, नीलकमल महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version