16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jaganathpur Vidhan Sabha Result 2024: कांग्रेस के सोनाराम सिंकु आगे, बीजेपी की गीता कोड़ा पीछे

Jaganathpur Chunav results 2024: पश्चिमी सिंहभूम जिले की जगन्नाथपुर (एसटी) विधानसभा सीट पर कौन जीता? गीता कोड़ा ने मारी बाजी या जीते सोनाराम सिंकु? पढ़ें.

Jaganathpur Assembly Election Results 2024: पश्चिम सिंहभूम जिले की जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, जो 2 बार यहां की विधायक और एक बार सिंहभूम (एसटी) लोकसभा सीट की सांसद रह चुकीं हैं, एक बार फिर यहां से भाग्य आजमा रहीं हैं. लोकसभा चुनाव में हारने के बाद गीता कोड़ा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा का झंडा बुलंद किया या कांग्रेस के सोनाराम सिंकु ने जीत दर्ज की. जानने के लिए शनिवार तक आपको करना होगा इंतजार, क्योंकि इसी दिन मतगणना होगी. मतगणना शुरू होने से पहले जान लें, कैसी थी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित जगन्नाथपुर विधानसभा की तस्वीर.

गीता कोड़ा, सोनाराम सिंकु समेत 8 उम्मीदवार लड़ रहे थे चुनाव

इस विधानसभा सीट पर एकमात्र महिला प्रत्याशी गीता कोड़ा समेत 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 4 निर्दलीय प्रत्याशी थे. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव के मैदान में उतरी थीं. उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के सोनाराम सिंकु से था. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने लक्ष्मी नारायण लागुरी को मैदान में उतारा था.

जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर 69.75 फीसदी हुआ था मतदान

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 54-जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर कुल 1,98,634 मतदाता थे. इनमें 97,102 पुरुष और 1,01,528 महिला मतदाता के अलावा 4 थर्ड जेंडर वोटर शामिल थे. इस विधानसभा सीट पर 69.75 फीसदी वोटिंग हुई थी. मतदान करने वालों में 66,431 पुरुष और 72,117 महिला थीं. थर्ड जेंडर के किसी वोटर ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया. जगन्नाथपुर में झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान हुआ था.

2 राष्ट्रीय पार्टियों ने जगन्नाथपुर में दिए थे अपने उम्मीदवार

जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर 2 राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. पंजीकृत गैरमान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के 2 उम्मीदवार भी मैदान में थे. इनके अलावा 4 उम्मीदवार ऐसे थे, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. जिन राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी यहां से उतारे थे, उनमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, झारखंड पार्टी और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा शामिल हैं. जगन्नाथपुर (एसटी) विधानसभा सीट पर सबसे कम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

जगन्नाथपुर विधानसभा का चुनाव किन लोगों ने जीता

  • 2019 में कांग्रेस के सोनाराम सिंकु ने जीता जगन्नाथपुर चुनाव
  • 2014 में जय भारत समानता पार्टी के टिकट पर जीतीं गीता कोड़ा
  • 2009 में जय भारत समानता पार्टी के टिकट पर जीतीं गीता कोड़ा
  • 2005 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते थे गीता के पति मधु कोड़ा
Jagannathpur Vidhan Sabha Jharkhand Chunav 2024
Jaganathpur vidhan sabha result 2024: कांग्रेस के सोनाराम सिंकु आगे, बीजेपी की गीता कोड़ा पीछे 2

2 बार जगन्नाथपुर की विधायक रह चुकीं हैं गीता कोड़ा

जगन्नाथपुर विधानसभा सीट का इसके पहले गीता कोड़ा 2 बार प्रतिनिधित्व कर चुकीं थीं. वर्ष 2009 और वर्ष 2014 में उन्होंने जय भारत समानता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था. इसके बाद वर्ष 2019 में वह सिंहभूम (एसटी) लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुनी गईं. लोकसभा चुनाव के बाद हुए झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इस सीट पर कांग्रेस के सोनाराम सिंकु ने जीत दर्ज की थी. गीता कोड़ा से पहले उनके पति मधु कोड़ा ने वर्ष 2005 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जगन्नाथपुर (एसटी) विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. वह झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे.

जगन्नाथपुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार

क्रम सं.उम्मीदवारों के नामपार्टियों के नाम
1.गीता कोड़ाभारतीय जनता पार्टी
2.सोनाराम सिंकुकांग्रेस
3.लक्ष्मी नारायण गागराईझारखंड पार्टी
4.लक्ष्मी नारायण लागुरीझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
5.कुसुम केराईनिर्दलीय
6.ज्वाला कोड़ानिर्दलीय
7.मंगल सिंह बोबोंगानिर्दलीय
8.मानसिंह तिरियानिर्दलीय
स्रोत : चुनाव आयोग (Election Commission of India)

Also Read

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें