चक्रधरपुर : जवाहरलाल नेहरु कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर का निधन, शोक

अंतिम संस्कार में शहर के प्रबुद्ध नागरिक हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:46 PM

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर जवाहर लाल नेहरु महाविद्यालय के भौतिकी शास्त्र के सेवानिवृत्त प्रो सुदाम षाड़ंगी के निधन पर कॉलेज परिसर में बुधवार को शोकसभा हुई. कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्रीनिवास कुमार सहित अन्य ने 2 मिनट का मौन रखकर उनके आत्मशांति के लिए प्रार्थना की. बताया जाता है कि वे कुछ समय से हृदय संबंधी बीमारी से ग्रस्त थे. वे एक प्रतिष्ठित प्राप्त शिक्षक, सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित नागरिक और प्रथम दृष्टा के लिए याद किए जायेंगे. 1960-70 के दशक में रांची विश्वविद्यालय से एकेडमिक संबंधता, प्रखंड में 1990 के दशक में कंप्यूटर शिक्षण (बीसीए आदि) कोर्सेस की शुरुआत, आदिवासी बच्चों के लिए स्नातक स्तर पर छात्रावास, जवाहर लाल नेहरु कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य, बर्सर और परीक्षा नियंत्रक, बाह्य भौतिकी एग्जामिनर में उनका नाम उल्लेखनीय है. उनके पढ़ाये हुए छात्र और छात्राएं भारत के कोने-कोने में और विदेश में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं. आज उनके अंतिम संस्कार में शहर के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद हुए. शोक सभा में प्राचार्य डॉ श्रीनिवास कुमार, डॉ हरियर प्रधान, प्रोफेसर भवानी मिश्रा, श्रीमती काकुली षाड़ंगी, धीरज कुमार महतो, सिनी कुई हेंब्रोम, किशन बहादुर, विकास मंडल, सनातन महतो, इंद्रजीत, कृष्णा महतो, सुनीता महांती, अशोक सिंह, अमर, पवन, चंदन, नारायण प्रधान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version