अपना वोट ईमानदार, काम करने वाले लोग को दें : जयराम

चक्रधरपुर के दो स्थानों में जेबीकेएसएस की बदलाव संकल्प रैली सह जनसभा आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:43 PM

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर प्रखंड में शुक्रवार को दो स्थानों पर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति(जेबीकेएसएस) की ओर से बदलाव संकल्प रैली सह जनसभा कार्यक्रम आयोजित हुआ. चक्रधरपुर के चार मोड़ और जामिद मैदान में संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने कार्यक्रम को संबोधित किया. चार मोड़ में संबोधन के बाद जयराम जामिद पहुंचे. लेकिन यहां कम भीड़ देख जयराम मंच पर नहीं चढ़े और नीम पेड़ के नीचे अपनी गाड़ी के ऊपर खड़े होकर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व आजसू पार्टी ने गाड़ी और पैसा देकर आपने कार्यक्रम में बुलाया था. आप भी तो इसी तरह नहीं आये ना. जयराम ने क्षेत्रीय भाषा कुड़माली में संबोधित करते हुए कहा कि 24 साल बाद भी झारखंड में रोजी-रोटी के लिए भीख मांगने की तरह यहां के लोग जीवन निर्वाह कर रहे हैं. हमारी अपनी जमीन पर कितने स्थानीय अधिकारी हैं? सभी परदेसी हैं. फिर झारखंड राज्य बनने का क्या औचित्य है? चांडिल डैम के विस्थापितों को काम नहीं मिला, जमीन गयी, जान भी गंवानी पड़ी. यहां की दीदी को एक हजार तो बाहर की दीदी को दस हजार दे रहे. जबकि एक विधायक पांच साल में एक करोड़ अस्सी लाख कमाते हैं.

24 सालों में नेताओं ने हमें गरीब किया

24 सालों में नेताओं ने कोयला, लोहा, बालू लूटा और झारखंड व हमें गरीब किया. सारे पार्टी नेता मंत्री लूट लूट कर तिजोरी भर लिए हैं. इसलिए अपना वोट ईमानदार, काम करने वाले लोग को दें. बढ़िया ताकतवर नेता की जरूरत है. झारखंड को जनता के मताधिकार से बदलेंगे. 500 रुपये में अपना वोट न दें. राज्य सूची अनुसूची सात का उपयोग कर विधायकों का पेंशन बंद करेंगे. जो कि बुजुर्गों को मिलना चाहिए. राज्य में हम आएंगे, तो विधायकों के यहां एसीबी की छापामारी करायेंगे. ………

सोनुआ : सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगा संगठन

सोनुआ. जेबीकेएसएस के अध्यक्ष जयराम महतो ने शुक्रवार को चक्रधरपुर और मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित किया. सोनुआ के महुलडीहा मैदान में आयोजित बदलाव संकल्प सभा में उन्होंने कहा राज्य सरकार चुनाव के मात्र दो महीने पहले मंईयां योजना के नाम पर एक हजार रुपये देकर वोट बटोरना चाहती है. साढ़े चार साल तक मंईयां सम्मान योजना को लागू करने का विचार सरकार को क्यों नहीं आया. उनकी पार्टी राज्य में सड़क से सदन तक झारखंड के बदलाव की लड़ाई लड़ेगी. मौके पर करण महतो, परदेशी लाल मुंडा, सर्वजीत महतो, संजीत महतो, बनबिहारी महतो, नीरज महतो, संजय चंपिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version