चाईबासा : उरांव समुदाय की जेष्ठ जतरा क्रिकेट कप प्रतियोगिता 25 से

आदिवासी उरांव समाज ने बैठक कर उरांव समुदाय की जेष्ठ जतरा क्रिकेट कप प्रतियोगिता 25 से आयोजित करने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:42 PM

चाईबासा. आदिवासी उरांव समाज की जतरा क्रिकेट कप प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को कुड़ुख सामुदायिक भवन पुलहातु चाईबासा में बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष लालू कुजूर ने की. सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि इस वर्ष जेष्ठ जतरा त्योहार के उपलक्ष्य में दो दिवसीय जतरा क्रिकेट कप प्रतियोगिता 25 व 26 मई को सिंहभूम स्पोटर्स एसोसिएशन मैदान में होगी. जतरा क्रिकेट कप समिति के अध्यक्ष लालू कुजूर ने कहा कि प्रतियोगिता विगत 25 वर्षों से हो रही है. उरांव समाज का उद्देश्य खेलकूद से आपस में मिलने-जुलने व आपसी भाईचारा बनी रहे. प्रतियोगिता प्रात: 7 से प्रारम्भ होगी. फाइनल 26 मई 2024 को खेला जायेगा. बैठक में समिति के संचालक रोहित खलखो, विष्णु मिंज, पंकज खलखो, सुमित बरहा, सुखदेव मिंज, आशीष खलखो, संजय कुजूर, कृष्णा मुंडा, विक्रम खलखो, अनिल बरहा, सुरज नीमा, ललित कुजूर, आशीष खलखो, संगम तिर्की, शंकर तिग्गा, करमा कुजूर, धीरज कुजूर, बादल कुजूर, अमित बरहा, करमा कच्छप, रवि मिंज, किशन बरहा, अनिल खलखो, चमरू लकड़ा, खुदिया कुजूर, सीताराम मुंडा, शिवा बरहा, रोहित लकड़ा,सौरव मिंज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version