12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : देश की सुख-शांति के लिए आरदास की

गुरुद्वारा साहिब में मंगलवार को जेठ माह संक्रांति पर्व उल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान गुरुद्वारा नानक दरबार में सुबह आठ बजे से बारह माह का पाठ आरंभ हुआ.

प्रतिनिधि, चाईबासा गुरुद्वारा साहिब में मंगलवार को जेठ माह संक्रांति पर्व उल्लास के साथ मनाया गया. जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारा नानक दरबार में सुबह आठ बजे से बारह माह का पाठ आरंभ हुआ. गुरुद्वारा के ग्रंथी बलदेव सिंह द्वारा 8:30 बजे अरदास की गयी व जेठ के महीने का पाठ सुनाया गया. उन्होंने समूह साध संगत को जेठ का महीना सुख-शांति से गुज़रे व देश में भी सुख-शांति बनी रहने की अरदास की. श्रीगुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने कहा कि वाहेगुरु सभी को देह अरुखता दे व चड़दी कला में रखे. उन्होंने कहा कि नानकशाही कैलेंडर के अनुसार आज से जेठ का महीना आरंभ हुआ. गुरु अर्जुन देव के अनुसार, इस माह में परमात्मा से जुड़ने का बेहतर अवसर संगत को मिलता है. इस माह में वाहे गुरु के सिमरन से कमजोर भी बलवान हो जाता है. 10 जून को श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाया जाएगा व ठंडे शरबत का छबील का आयोजन होगा. प्रत्येक महीने की शुरुआत के दिन ठीक साढ़े आठ बजे सभी की सुख-शांति की अरदास के बाद कड़ाह प्रसाद, अल्पाहार व चाय वरतायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें