सारंडा में नक्सलियों की अपील और बम पर भारी वोटर का उत्साह, लोग बोले- सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की नक्सलियों की कोशिश फिर नाकाम हो गई. बूथ के बाहर बम मिला, तो लोग बोले- सुरक्षा बलों पर है भरोसा.

By Mithilesh Jha | November 13, 2024 11:39 AM

Jharkhand Assembly Election 2024|झारखंड में नक्सलियों के वोट बहिष्कार और बम भी मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने से नहीं रोक सका. मनोहरपुर के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनापी में नक्सलियों ने वोट बहिष्कार की अपील की, तो रवांगदा में बम की खबर आई. बावजूद इसके मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में वोटर्स की भीड़ उमड़ी है.

मतदाताओं को रोकने के लिए नक्सलियों सड़क पर गिराया पेड़

शांतिपूर्ण माहौल में झारखंड के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनापी में मतदाताओं मतदान करने से रोकने के लिए पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिया. उस पर एक पोस्टर टांगकर अपील की कि लोग मतदान का बहिष्कार करें.

नक्सलियों ने पोस्टर-बैनर लगाकर की वोट बहिष्कार की अपील. लोगों ने कया नजरअंदाज. फोटो : प्रभात खबर

रावांगदा के बूथ पर मिला 2 किलो का काम, पोलिंग पार्टी में हड़कंप

इतना ही नहीं, नक्सलियों ने मंगलवार की रात को ही पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत लाइलोर पंचायत के रावांगदा गांव स्थित बूथ संख्या- 255 के गेट पर बैनर और पोस्टर लगाकर 2 किलो का एक बम भी लगा दिया. बुधवार को सुबह जैसे ही बम की सूचना मिली, वहां पहुंची झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए पहुंची पोलिंग पार्टी और फोर्स में हड़कंप मच गया.

मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता. फोटो : प्रभात खबर

जांच के दौरान इंतजार में खड़े रहे सैकड़ों मतदाता

तत्काल पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर बम, बैनर और पोस्टर को जब्त कर लिया. इसकी वजह से यहां मतदान शुरू होने में आधे घंटे की देरी हुई. बम और नक्सली धमकी के बावजूद मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. पुलिस और सुरक्षाकर्मी की जांच के दौरान सैकड़ों मतदाता बूथ के बाहर इंतजार करते रहे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

खोजी कुत्ते को बुलाकर पूरे इलाके की जांच की गई

नक्सलियों ने जिस जगह बम लगाया था, मतदाताओं को उससे दूर ले जाया गया. थोड़ी देर में सुरक्षा बल के जवानों के साथ-साथ खोजी कुत्ते को भी बुलाया गया. आसपास के इलाके की भी जांच की गई. मतदाताओं ने कहा कि पोस्टर-बैनर और बम से उनके मन में कोई डर नहीं है. सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है. उन्हें यकीन है कि ये जवान लोकतंत्र की रक्षा के लिए मुस्तैद हैं.

नक्सलियों ने इन क्षेत्रों के लोगों को मतदान से रोकने की कोशिश की

उधर, पुलिस और सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कहा है कि बम को बैटरी से कनेक्ट नहीं किया गया था. इसलिए डरने की कोई बात नहीं है. मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र के सोनापी-हतनाबरू मार्ग, बिटकलसोय, नयागांव, रायडीह के रास्ते को पेड़ काटकर नक्सलियों ने कर दिया. उस पर वोट बहिष्कार का बैनर लगा दिया.

Also Read

पश्चिमी सिंहभूम की 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव में शांतिपूर्ण, ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से देर से शुरू हुई वोटिंग

Naxal News: नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क पर गिराया, लिखा- वोट मत दो, वोट का बहिष्कार करो

जुगसलाई में आजसू-झामुमो कार्यकर्ता भिड़े, मतदाता पर्ची नहीं मिलने से वोटर परेशान

लोकतंत्र का महापर्व, घरों से निकले लोकतंत्र के प्रहरी

Next Article

Exit mobile version