Jharkhand Chunav 2024: बंदगांव(पश्चिमी सिंहभूम): केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि झारखंड में रोटी, बेटी और माटी खतरे में है. यहां खनिज संपदा की लूट हो रही है. हेमंत सोरेन अपनी संपत्ति बढ़ा रहे हैं. देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने सीएम रहते अपने नाम पर संपत्ति अर्जित की है. हर व्यक्ति का खनिज संपदा पर अधिकार है. हेमंत सोरेन गरीबों को यहां के खनिज संपदा पर हक देने के बजाय अपना विकास करने में लगे हैं. जब तक हेमंत सरकार रहेगी, तब तक झारखंड का विकास संभव नहीं है. वे शुक्रवार को चक्रधरपुर के बंदगांव में भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
भाजपा ही कर सकती है झारखंड का विकास
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि झारखंड में परिवर्तन की लहर चल रही है. इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. झारखंड का विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली थी, तो ओडिशा की खनिज-संपदा से पांच हजार करोड़ की रॉयल्टी मिलती थी. अब पचास हजार करोड़ रुपए मिल रहे हैं. इससे ओडिशा का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही नारा है, सबका साथ और सबका विकास. इसी उद्देश्य के साथ भाजपा काम करती है.
विकास के लिए जरूरी है डबल इंजन की सरकार
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा आदिवासी, दलित और गरीबों की पार्टी है. सभी को मान-सम्मान देती है. इसलिए झारखंड के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बनानी जरूरी है. यहां से शशिभूषण सामड को जिताना है. उन्होंने ओडिया भाषा में भी सभा को संबोधित किया. मौके पर प्रत्याशी शशिभूषण सामड, अशोक षाड़ंगी, पवन शंकर पांडेय, प्रेम प्रधान, अशोक दास, परेश मंडल, दुर्योधन प्रधान, रूपेश साव, तीरथ जामुदा, बीजू प्रमाणिक, राजू कसेरा, उमादेव गिरि सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Also Read: Jharkhand Chunav 2024: पीएम मोदी का रांची में भव्य रोड शो, 501 ब्राह्मण शंखध्वनि से देंगे आशीर्वाद
Also Read: 302 करोड़ के कर्ज में डूबा उम्मीदवार भी लड़ रहा झारखंड विधानसभा का चुनाव, जानें कहां से है प्रत्याशी