Jharkhand Crime News: चक्रधरपुर में विधायक सुखराम के घर से 500 मीटर की दूरी पर चली गोली
Jharkhand Crime News: झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में विधायक सुखराम उरांव के घर से 500 मीटर की दूरी पर गोली चलने से सनसनी फैल गई.
Jharkhand Crime News|चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), रवि शंकर मोहंती : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में दिन-दहाड़े विधायक सुखराम उरांव के घर से 500 मीटर कि दूरी पर गोली चली है. गोली चलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
श्यामरायडीह मोड़ पर हुई घटना
घटना चक्रधरपुर से टोकलो जाने वाले रास्ते श्यामरायडीह गांव में हुई है. श्यामरायडीह मोड़ पर गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी. समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है कि गोली किसने चलाई. यह भी मालूम नहीं हुआ है कि गोली किस पर चलाई गई.
घटनास्थल से गोली का खोखा, बाइक, स्कूटी और चप्पल बरामद
घटनास्थल से पिस्टल की गोली का एक खोखा बरामद हुआ है. एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और एक चप्पल भी घटनास्थल से बरामद हुआ है. अपराध की इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि श्यामरायडीह मोड़ पर सब कुछ सामान्य था. 11:30 बजे के आसपास एक अज्ञात युवक की 2 युवकों से किसी बात पर तू-तू, मैं-मैं हो गई.
गोली की आवाज सुनकर मच गई भगदड़
देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने गुस्से में आकर अचानक पिस्टल निकाल ली. उसने फायरिंग भी कर दी. गोली की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गयी. हमला करने वाला युवक और हमले में बाल-बाल बचे युवक भी भाग गए.
गोली चलने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. कुछ ही देर में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस वालों ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी. सड़क किनारे पड़ी स्कूटी, बाइक और चप्पल के साथ-साथ पिस्टल से चले कारतूस का खोखा पुलिस ने जब्त किया और थाने ले गई.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
एसडीपीओ और थाना प्रभारी कर रहे जांच
चक्रधरपुर के एसडीपीओ नलिन कुमार मरांडी और थाना प्रभारी राजीव रंजन भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. दोनों मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन मीडिया को कुछ नहीं बताया गया है.
बेहद व्यस्त सड़क है श्यामरायडीह मोड़
श्यामरायडीह मोड़ बेहद व्यस्त सड़क है. यहां लोगों का आना-जाना बना रहता है. आसपास कुछ दुकानें भी हैं. बावजूद इसके, कोई यह नहीं बता पा रहा कि गोली किसने और किस पर चलाई. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. आपसी विवाद, चुनावी रंजिश किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है.
Also Read
Dhanbad News: चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक लाख रुपए जब्त
Chaibasa News : ट्रक से बचने में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित, तीन युवक गंभीर