16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: पश्चिमी सिंहभूम में डायन-बिसाही के आरोप में वृद्धा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Crime News: पश्चिमी सिंहभूम में डायन बिसारी के आरोप में एक वृद्धा की हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने आरोपी को गिरप्तार कर लिया है. हालांकि उन्होंने अब तक हत्या की बात स्वीकार नहीं की है.

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के महुलडीहा गांव में डायन-बिसाही के आरोप में वृद्धा की टांगी से गला काटकर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. वृद्धा दोपहर का भोजन कर अपने खलिहान में आराम कर रही थी. इसी दौरान महुलडीहा गांव निवासी गंगाराम बोयपाई का बड़ा बेटा महेंद्र बोयपाई हाथ में टांगी लेकर पहुंचा. डायन का आरोप लगाते हुए प्रगाणा बोयपाई की पत्नी पूनम बोयपाई को खोजने लगा. वह नहीं मिली, तो खलिहान में सो रही उसकी 67 वर्षीय मां पार्वती हेम्ब्रम के गला को टांगी से काट दिया. उसके बाद महेंद्र फरार हो गया.

थाना प्रभारी विनोद पासवान पहुंचे घटनास्थल

घटना की खबर मिलते ही पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी थाना प्रभारी विनोद पासवान घटनास्थल पर पहुंचे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस दौरान पता चला कि हत्यारोपी महेंद्र बोयपाई गांव छोड़कर भागने के फिराक में है. पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. महेंद्र को रास्ते से गिरफ्तार कर लिया. महेंद्र ने अबतक हत्या की बात नहीं स्वीकारी है.

Also Read: झारखंड में पहली बार सिर्फ 2 चरण में विधानसभा का चुनाव, खरमास में नहीं होगा सरकार का शपथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें