चाईबासा : झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दरअसल गुरुवार सुबह छोटानागरा थाना क्षेत्र के बालिबा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस घटना में एक कोबरा जवान घायल हो गया है. उन्हें एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है. जहां उनकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. घायल जवान का नाम जितेन्द्र दानी हैं. वह कोबरा 209 बटालियन में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है.
भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं के भ्रमणशील होने की मिली जानकारी
जानकारी के मुताबिक पुलिस को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनल, अनमोल, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा के कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा 7 अगस्त 2024 से एक संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में प्रारंभ किया गया.
घायल जवान को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची
अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी को लगा रखा था. गुरुवार की सुबह 07.30 बजे छोटानागरा थानार्गत वनग्राम बालिबा के पास कोबरा बटालियन के जवान पहुंचे, एसआई जितेन्द्र दानी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय रांची और सीआरपीएफ झारखंड के सहयोग से एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. हालांकि नक्सलियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है.