Jharkhand Naxal News, राधेश सिंह, चाईबासा: झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार की सुबह 7.20 बजे सारंडा जंगल के इलाके में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक 209 कोबरा बटालियन का जवान घायल हो गया है. उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. जहां उनका इलाज राज अस्पताल में चलेगा. मामला छोटानागरा थाना क्षेत्र के बाबुडेरा की है. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.
इन नक्सलियों के जंगल में छिपे होने की थी आशंका
नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान ये घटना हुई है. दरअसल पुलिस को ये सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान के सारंडा जंगल के क्षेत्र में भ्रमणशील है. इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने छोटानागरा और जराईकेला के सीमावर्ती वाले जंगल में संयुक्त अभियान चलाया. जंगल में माओवादियों ने नक्सलियों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पहले ही आईईडी लगा रखा था. जिसकी चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया.
सुरक्षाबलों ने तेज किया अभियान
घटना के बाद उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया. बताया जा रहा है कि नक्सली अब भी जंगल में छिपे हुए हैं. इस वजह से सुरक्षाबलों ने इस अभियान को तेज कर दिया है. अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं. हाल के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ कई अभियान चलाया गया है. उनके खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली है. जुलाई में ही नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुआ था. जब नक्सलियों का संगठन कमजोर पड़ा तो वे जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस दौरान जवानों को भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ था.
सारंडा और कोल्हान जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की आशंका
नक्सली नेता मिसिर बेसरा, मोछू, अनल, अनमोल, अशिवन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहार, अमित हांसदा उर्फ अपटन समेत अन्य के सारंडा और कोल्हान जंगल में छिपे होने की सूचना है. इसके मद्देनजर सारंडा जंगल की घेराबंदी कर दी गयी है. जवानों ने सारंडा में छोटानागरा थाना क्षेत्र के छोटानागरा, कोलाइबुरु, हतनाबुरु, मांगपोंगा, उसरुईया, बालिबा, कुदलीबाद, होलोंगउली, थोलकोबाद तथा जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरिलपोसी, दीघा, सागजुडी आदि इलाकों के जंगल को घेर दिया है.
नक्सल विरोधी अभियान की वजह से माओवादी कर रहे हमला
पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा, कोल्हान और पोड़ाहाट के जंगलों में कई बड़े नक्सली नेताओं के छिपे होने की सुचना पुलिस को है. जिसको लेकर सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान इन जंगलों में चला रहे हैं. इन जंगलों में शांति कायम कर क्षेत्र को नक्सल मुक्त करने की बड़ी जिम्मेदारी सुरक्षाबलों के कंधों पर है. नक्सल विरोधी अभियान की वजह से माओवादियों का दस्ता लगातार हमला कर रहा है. जिससे कई जवान अब तक जख्मी हो चुके हैं.
Also Read: Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राजद का चतरा और पलामू में कार्यकर्ता सम्मेलन