कोल्हान में नक्सली बंद को लेकर रेलवे प्रशासन हाई अलर्ट पर, ट्रेनों की आवाजाही पर रखी जा रही नजर

कोल्हान में नक्सली बंद को लेकर रेलवे प्रशासन हाई अलर्ट पर है. एक्सप्रेस ट्रेनों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. ट्रैक मैन और कीमैन अलर्ट पर रहेंगे.

By Sameer Oraon | July 7, 2024 11:58 AM

जमशेदपुर : माओवादी और नक्सली नेताओं के एनकाउंटर के विरोध में नक्सलियों के विभिन्न संगठनों ने नौ को रात 12 बजे से लेकर 10 जुलाई की रात 12 बजे तक कोल्हान प्रमंडल बंद बुलाया है. यहां सबसे ज्यादा नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी है. यही वजह है कि नक्सलियों के रेड जोन से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है.

9 से 10 जुलाई की रात तक नक्सलियों के इस एलान से ट्रेनों की रफ्तार कम करने को कहा गया है. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य स्थानों की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. ट्रेनों को स्कॉट कर चलाने को कहा गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के उग्रवाद प्रभावित माने जाने वाले सेक्शन में भी ट्रेनों की स्पीड कम कर दी गई है.

मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे चलेंगे पायलट इंजन

गौरतलब है कि पिछले बंदी में नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ा दी थी. आरपीएफ डीआइजी ने नक्सली बंदी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. बंद के दौरान किसी खास गतिविधि की खुफिया सूचना अब तक नहीं मिली है. बंद के दौरान नक्सली रेलवे ट्रैक और रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसको लेकर महत्वपूर्ण मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे पायलट इंजन चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रैक मैन कीमैन अलर्ट रहेंगे. ब्रिज और रेलवे ट्रैक पर नियमित पेट्रोलिंग करेंगे. स्टेशन मास्टर, केबिन मैन, ड्राइवर गार्ड समेत सभी स्टेशन कर्मचारी अलर्ट रहेंगे. चक्रधरपुर रेल मंडल के सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, पोसैता समेत अन्य स्थानों के सारे रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा बल रहेंगे.

नक्सलियों ने जारी किया रिलीज

बंद को लेकर नक्सलियों प्रेस रिलीज जारी किया है. जिसमें लिखा है कि 23 मई को लोवादा गांव के पास कॉमरेड बुधवाम समेत तीन लोगों को पुलिस ने मार डाला. इसके अलावा लिपुंगा में भी 17 जून को उनके साथियों को मारा गया. जिसका नक्सली संगठन विरोध करता है.

नक्सली बंदी को लेकर रेलवे की सुरक्षा पर खास ध्यान : रेल एसपी

टाटानगर रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि नक्सली बंदी को लेकर अलर्ट पर पूरी पुलिस टीम है. आरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा के बंदोबस्त किये जा रहे हैं.

Also Read: Indian Railway: रथ यात्रा को लेकर रेलवे चलाएगी कोल्हान से कई स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

Next Article

Exit mobile version