Jharkhand News: मनोहरपुर में कोयल नदी में डूबा बीएसएफ का रिटायर्ड जवान, मरने से पहले बचायी बेटे की जान

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में कोयल नदी में बेटे के दोस्त को बचाने के लिए कूदा जवान डूब गया. इससे पहले अपने बेटे को नदी से सुरक्षित निकाल लिया.

By Mithilesh Jha | June 14, 2024 6:54 PM

Jharkhand News|मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), राधेश सिंह : बीएसएफ के रिटायर्ड जवान की नदी में डूबने से मौत हो गई. जवान के साथ उसके बेटे के दोस्त की भी मौत हो गई. पश्चिमी सिंहभूम के इस जवान ने मरने से पहले अपने बेटे को नदी से सुरक्षित निकाल लिया.

मरने से पहले राजीव रंजन कुजूर ने अपने बेटे एरोन कुजूर को नदी से सुरक्षित निकाला. फोटो : प्रभात खबर

Jharkhand News: कोयल नदी में बेटे को नहाने ले गया था जवान

इस दृश्य को देखकर कोयल नदी के किनारे पहुंचे सभी लोगों की आंखें नम हो गईं. घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर की है, जहां बीएसएफ के रिटायर्ड जवान राजेश रंजन कुजूर अपने बेटे को लेकर नहाने के लिए शुक्रवार (14 जून) को कोयल नदी में गए थे. नदी में नहाने के दौरान जवान राजेश रंजन कुजूर ने देखा कि उनका बेटा और उसका दोस्त दोनों डूब रहे हैं. उन्होंने नदी में छलांग लगाई और बेटे को सुरक्षित निकाल लिया.

बेटे के दोस्त को बचाने के दौरान नदी में डूब गया जवान

बेटे को बचाने के बाद राजेश रंजन ने बेटे के दोस्त को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई. लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. वह अपने बेटे एलेक्स कुजूर को बचाने के बाद उसके दोस्त एरोन होरो को बचाने के लिए नदी में गए, तो फिर नदी से बाहर न निकल सके.

घटना की सूचना मिलने के बाद कोयल नदी के तट पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़. प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. फोटो : प्रभात खबर

छुट्टी पर घर आए थे जवान राजेश रंजन कुजूर

घटना के संबंध में बताया गया है कि राजेश रंजन कुजूर गुमला के रहने वाले थे. यहां उनकी पत्नी कुसुम कुजूर मनोहरपुर के छोटानागरा उच्च विद्यालय में सहायक शिक्षक हैं. किराए के मकान में यहां रहतीं हैं. राजेश अपने बेटे के साथ कोयल नदी में नहाने जा रहे थे. बेटे का दोस्त भी साथ हो लिया. नहाने के दौरान दोनों बच्चे डूबने लगे. ऐसे में उन्होंने अपने बेटे को तो बचा लिया, लेकिन जब उसके दोस्त को बचाने की बारी आई, तो राजेश इसमें सफल नहीं हो पाए. बेटे के दोस्त को बचाने की कोशिश में वह खुद भी गहने पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल पाए.

कोयल नदी के किनारे जुटी ग्रामीणों की भीड़

घटना की जानकारी मिलते ही कोयल नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंच गए. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद राजेश और एरोन होरो को कोय नदी से बाहर निकाला गया. राजेश और उनके पुत्र के दोस्त को तत्काल मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने जांच करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी जयदीप लकड़ा, बीडीओ शक्तिकुंज पांडेय, थाना प्रभारी अमित खाका, जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव समेत प्रशासनिक अधिकारी नदी के तट पर पहुंचे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित किए जाने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी में 3 बच्चियां तालाब में डूबी, गांव में पसरा सन्नाटा

पश्चिमी सिंहभूम : टोंटो के तालाबुरू गांव में 2 बच्चे तालाब में डूबे

Next Article

Exit mobile version