विस चुनाव में हमलोगों की फाइनल परीक्षा होगी : विधायक
झामुमो जिला समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा
प्रतिनिधि, चाईबासा झामुमो के जिला अध्यक्ष सह चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता शुक्रवार को टाटा रोड स्थित डोबरोसाई में झामुमो जिला समिति की समीक्षा बैठक की गयी. इसमें लोकसभा चुनाव के परिणाम की विधानसभा वार समीक्षा की गयी. जिलाध्यक्ष श्री उरांव ने जोबा माझी की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं और घटक दलों के नेताओं के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लोकसभा चुनाव का परिणाम काफी महत्वपूर्ण है. विधानसभा चुनाव में हमलोगों की फाइनल परीक्षा होगी. हमें अभी से ही तैयार रहना होगा. बैठक में विधायक निरल पूर्ति, जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, राहुल आदित्य, दीपक प्रधान, चंबरू जामुदा, डोमा मिंज, मानाराम कुदादा, सुनील सिरका, दिनेश जेना, सोमवारी बहांदा, अभिषेक सिंकु, सनातन पिंगुवा, अर्जुन बानरा, कैसर परवेज, बामिया माझी, प्रेम मुंडरी, मो तबारक, सतीश सुंडी, तुराम बिरुली, मो मोजाहिद, जवाहर बोयपाई, सोहन माझी, मनसुख गोप, लखन हेंब्रम, ताराकांत सिजुई, चुमनलाल लागुरी, संदेश सरदार, शशिभूषण पिंगुवा, राजेश पिंगुवा, सारिक रजा, सोहेल अहमद, राज तुविड, विश्वनाथ बाड़ा, देवेन बारी, शेखर बारिक, राजकिशोर बोयपाई, पूनम जेराई, सुमित्रा सिंकु, मोनिका बोयपाई, दुर्गा चरण देवगम, कपिलेश्वर दोंगो, विजय सिंह बारी, मुन्ना सुंडी समेत काफी संख्या में जिला समिति के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है