झामुमो सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त जनहित पर ध्यान नहीं : गीता

गीता कोड़ा ने कहा कि सत्तारूढ़ झामुमो केवल भ्रष्टाचार में लिप्त है. झामुमो ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जो दिखे, उल्टे हार के डर से केंद्रीय योजनाओं को लटकाने पर उतारू है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 12:14 AM

चाईबासा. सिंहभूम संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सह सांसद गीता कोड़ा ने शुक्रवार की सुबह सदर प्रखंड के गीतिलपी स्थित सरजोमगुटू टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपने विचार रखी. आगामी 13 मई को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि झामुमो व उनके सहयोगियों को जनता ने राज्य में पूर्ण बहुमत देकर सत्ता की बागडोर सौंपी थी, लेकिन वे खरा नहीं उतरे. सत्तारूढ़ झामुमो केवल गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार में व्यस्त है. झामुमो ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जो दिखे, उल्टे हार के डर से केंद्रीय योजनाओं को लटकाने पर उतारू है. जनता जनार्दन समझदार है. इस चुनाव में झामुमो को इसका जवाब देगी.

सभी प्रखंडों में एकलव्य विद्यालय खोल रहे मोदी

श्रीमती कोड़ा ने कहा कि जिले में जनजातीय व अन्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये प्रखंडों में मोदी सरकार की ओर से एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं. गृहणियों की सुविधा के लिये उज्ज्वला योजना, पांच लाख तक फ्री इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड, किसानों को सालाना छह हजार की आर्थिक मदद व महिला समूहों को उनके खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं. महिला सशक्तीकरण पर जोर है.

Next Article

Exit mobile version