झामुमो के पास कोई नीति नहीं, सिर्फ जनता को धोखा दिया : गीता कोड़ा
सिंहभूम सीट पर सोमवार को एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने दो सेट में नामांकन किया. इसके बाद खूंटकट्टी चाईबासा मैदान में जनसभा हुई. जनसभा में विपक्ष पर भाजपाई जमकर बरसे.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 22, 2024 11:47 PM
चाईबासा. सिंहभूम सीट की एनडीए से भाजपा प्रत्याशी से गीता कोड़ा ने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए दो सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में उनके साथ प्रस्तावक, बाबूलाल मरांडी समेत पांच लोग पहुंचे थे. इसके पूर्व गीतिलपी के देशाउली और सदर बाजार स्थित काली मंदिर में सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया. गांधी मैदान से हजारों के कार्यकर्ताओं के साथ रैली की शक्ल में खूंटकट्टी चाईबासा मैदान पहुंचीं. यहां जनसभा में श्रीमती कोड़ा ने कहा कि झामुमो के पास कोई नीति नहीं है. झामुमो ने जनता को सिर्फ धोखा दिया है. झारखंड को गर्त में ढकेलने का काम किया है. इसके कारण बेरोजगारी, भूखमरी, पलायन, भ्रष्टाचार बढ़ गया है. सत्तारूढ़ झामुमो केवल केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को रोकने में लगा है.
35 हजार बच्चे ड्रॉपआउट, झारखंड सरकार सो रही है
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि गांवों में करीब 35 हजार बच्चे स्कूल से ड्रॉपआउट हैं, लेकिन झारखंड सरकार की नींद नहीं खुल रही है. राज्य में रोजगार नहीं है. गांवों से पलायन जारी है. वे मोदी से 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं. अपना हिसाब नहीं दे रहे हैं. हमारे कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है, लेकिन भाजपा के सिपाही डरनेवाले नहीं हैं. इस सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी. श्रीमती कोड़ा ने अबकी बार 400 पार व भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये.
राज्य की सभी 14 सीटें जीतेंगे : बाबूलाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एनडीए ने पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 में से 12 सीटें जीती थीं. इसबार सभी 14 सीटें जीतेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो कार्य किये, उसी के आधार पर वोट मांग रहे हैं. 10 वर्षों में जितने काम हुए, उतने अन्य सरकार में नहीं हुए. भाजपा जो बोलती है, वह करती है. झारखंड राज्य भाजपा की देन है. अलग राज्य की लड़ाई तो देश की आजादी के बाद से शुरू हो गयी थी.
झामुमो और कांग्रेस भ्रष्टाचार के सहोदर भाई
श्री मरांडी ने कहा कि कांग्रेस के राज में गांवों सड़कें नहीं थीं. झामुमो और कांग्रेस दोनों भ्रष्टाचार के सहोदर भाई हैं. कांग्रेस के 60 साल के राज में गांवों में बिजली नहीं पहुंची. मोदी के सत्ता संभालने के बाद लोग ढिबरी व केरोसिन को भूल गये. कोरोना काल में सारा काम ठप था, तब मोदी ने गरीबों को फ्री चावल दिया, जो अब भी जारी है. करोड़ों लोगों को पीएम आवास मिला. अगली बार इससे अधिक आवास दिया जायेंगे. गृहणियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर व चूल्हे दिये. आयुष्मान कार्ड से गरीबों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गयी.
घाटों की नीलामी नहीं कर बालू की चोरी करायी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2047 तक भाजपा भारत को विकसित राष्ट्र बनायेगी. विपक्षी दुष्प्रचार कर रहे हैं कि हेमंत सोरेन को भाजपा ने जेल में डाला है, जबकि यह सरासर झूठ है. केंद्रीय जांच एजेंसिया निष्पक्ष व स्वतंत्र होती हैं. कोई गलत करेगा तो कानून अपना काम करेगा. झारखंड सरकार ने बालू घाटों की नीलामी नहीं कर चोरी करायी. बालू का अवैध खनन कर बिहार, बंगाल, यूपी में बेच दिया. पीएम आवास के लाभुक बालू उठाते हैं, तो उसे जेल में डाल दिया जाता है. राजमहल में सरकार के इशारे पर अवैध उत्खनन होता रहा. ऐसे में हेमंत जेल नहीं, तो कहां जायेंगे. कोयला का अवैध उत्खनन हो रहा है. अपने लोगों को लाभ देने के लिये सेना की जमीन फर्जीवाड़ा कर बेच दी. प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक कर बेरोजगारों से मजाक हो रहा है.
कांग्रेस ने संविधान में 80 बार बदलाव किया
उन्होंने कहा कि भाजपा पर संविधान बदलने का आरोप गलत है. सच तो ये है कि इंदिरा गांधी ने आपातकाल में संविधान का उल्लंघन किया था. कांग्रेस ने अस्सी बार संविधान में बदलाव किया था. भाजपा इसे धर्मग्रंथ के समान मानती है. सोरेन परिवार ने पूरे झारखंड में आदिवासियों की जमीन लूटी है. विस्थापन भी कांग्रेस के राज में हुआ है. उन्होंने 13 मई को भाजपा के पक्ष में वोट करने का आह्वान भी किया.
हेमंत की गिरफ्तारी कानून का मामला : जवाहर
पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप निराधार और झूठा है. यह कानून का मामला है. अपनी असफलता को छुपाने के लिये झामुमो भाजपा पर दोष मढ़ रही है.
महिला प्रत्याशी को बंधक बनाना व मारपीट निंदनीय : रमेश
रमेश हांसदा ने कहा कि मोहनपुर में हो समाज की महिला प्रत्याशी को हथियारबंद झामुमो वालों ने बंधक बनाया और मारपीट की. यह निंदनीय है. लोकतंत्र में चुनाव प्रचार का अधिकार सबको है. सांसद गीता कोड़ा के कार्यकाल में बहुत सारे काम हुए हैं. झामुमो वालों के पास मुद्दे नहीं हैं. वे भाजपा प्रत्याशी के साथ मारपीट व बंधक बनाने का शर्मनाक काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन ने पिछले तीस सालों से केवल जनता को दारू-मीट देने का काम किया है. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, बिनोद श्रीवास्तव, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, संसदीय चुनाव संचालन समिति की अध्यक्ष गीता बालमुचू, अरबिंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, कर्मवीर सिंह, आरती कुजूर,पूर्व विधायक गुरूचरण नायक, लोजपा जिलाध्यक्ष रंजीत मुंडा, गणेश महाली,पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, विश्राम मुंडा आदि उपस्थित थे.