प्रतिनिधि, मझगांव
मझगांव विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में जोबा माझी को ऐतिहासिक जीत दिलाकर साबित कर दिया है कि संगठन के रीढ़ जमीनी स्तर के कार्यकर्ता ही हैं. यह बातें मझगांव प्रखंड में आयोजित झामुमो की समीक्षा बैठक में विधायक निरल पूर्ति ने कही. विधायक श्री पूर्ति ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी को जिस प्रकार मझगांव विधानसभा से लगभग एक लाख मत मिले, इसमें 60 हजार मतों से आगे रहीं. इस जीत में झामुमो कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है. कहा कि हमलोग जिस मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़े, उसी मजबूती के साथ आने वाला विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे. इससे दोहरा वोट प्राप्त करेंगे. विधानसभा चुनाव में ज्यादा दिन नहीं है. यहां दूसरी पार्टी को जगह बनाने का मौका नहीं देंगे. विधायक ने कहा कि जीत का जश्न धूमधाम से मनाया जायेगा. कहा कि एक दिन में ही मझगांव विधानसभा के चारों प्रखंड में भव्य स्वागत किया जाएगा. मौके पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है