जल, जंगल व जमीन को बचा रहीं जोबा : बिरुवा
टोंटों प्रखंड के लिसिया व झींकपानी प्रखंड के जोड़ापोखर में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी का चुनावी कार्यालय खुला.
झींकपानी व लिसिया में इंडिया गठबंधन का चुनावी कार्यालय खुला
चाईबासा.
सदर विधानसभा अंतर्गत टोंटों प्रखंड के लिसिया व झींकपानी प्रखंड के जोड़ापोखर में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी का चुनावी कार्यालय खुला. इस चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मंत्री दीपक बिरुवा की उपस्थिति में जोबा ने किया. जोबा ने अपने कार्यकर्ता व समर्थकों का हौसला बढ़ाया. वक्ताओं ने भी कार्यकर्ता व समर्थकों का जोश भरते हुए इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी जोबा को जिताने का आह्वान किया.जुमलेबाजों के झांसे में नहीं आएं:
मंत्री श्री बिरुवा ने कहा कि देश में भाजपा जुमलेबाज की सरकार है. इन जुमलेबाजों के झांसे में नहीं आना है. हमारी सरकार जनहित में कार्य कर रही है. जोबा ने हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री पद पर रहकर वृद्धा-विधवा जैसी सर्वजन पेंशन समेत महिलाओं के लिए कई योजनाओं को पारित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इन्होंने मंत्री के पद पर रहते हुए आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने का काम किया. जोबा मांझी आंदोलनकारी स्वर्गीय देवेंद्र मांझी की पत्नी हैं. स्व माझी ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी. जोबा भी पति की राह पर चलते हुए जल, जंगल और जमीन को बचाने का कार्य कर रही हैं. भाजपा ने हेमंत सोरेन जैसे मुख्यमंत्री को साजिश के तहत फंसा कर जेल भेजने का काम किया.हक व अधिकार को बचाये रखने की लड़ाई:
जोबा ने कहा कि देश में संविधान को बचाए रखने के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताना जरूरी है. यह लड़ाई अपने हक अधिकार व अस्तित्व को बचाये रखने की है. हमारी पार्टी जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने वाली है. इसे बचाए रखना जरूरी है. इसके पूर्व सभी जगहों पर प्रत्याशी समेत मंत्री का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. मौके पर सुभाष बनर्जी, मोनिका बोयपाई, मुन्ना सुंडी, राज नारायण तुबिद, बुधराम लागुरी, मंगल तुबिद एल, जीतू बारी, दिनेश तूंबलिया, तुराम बिरुली, संजय दास, झींकपानी, सोंगा बिरुली, प्रदीप तमसोय, हरिलाल करजी, गुरुचरण मुंडा, विनोद गोप आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है