नोवामुंडी.
नोवामुंडी आदिवासी एसोसिएशन भवन में झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष चुमन लाल लागुरी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सचिव इजहार राही ने कहा कि इसबार सिंहभूम संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव में जोबा माझी को अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि जोबा माझी ने आंदोलनकारियों को पेंशन दिलाने का काम किया. नोवामुंडी से लेकर मनोहरपुर, गोइलकेरा, सोनुआ, गुदड़ी, आनंदपुर अंचल के हजारों आंदोलनकारियों को वनपट्टा दिलाकर घर बसाने का काम किया है. सारंडा क्षेत्र में सड़क से लेकर पुल-पुलिया बनाकर चलने लायक बनाने का काम किया है. मौके पर प्रखंड सचिव मनोज लागुरी, आसमान सुंडी, ब्रज सिंकु, बीरसिंह हेंब्रम, रिचु बोबोंगा, कृष्णा लागुरी, जेना तिरिया, जीतेन कोड़ा, जर्मन पूर्ति, सचिन चातोंबा, सोनाराम पूर्ति, मंगल पूर्ति आदि मौजूद थे.