Loading election data...

चाईबासा : बच्चों को सुनकर लिखने का अभ्यास करायें

कोल्हान प्रमंडल के माध्यमिक व इंटरमीडिएट शिक्षा को बेहतर बनाने पर फोकस

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 11:22 PM

-आदर्श विद्यालय व सीएम एसओइ स्कूलों को संयुक्त शिक्षा निदेशक ने दिये कई निर्देश

प्रतिनिधि, चाईबासा

कोल्हान प्रमंडल के माध्यमिक व इंटरमीडिएट स्तर की स्कूली शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने कई स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया है. इसके लिए विद्यालयों में चल रहे रेल (रेगुलर असेसमेंट फॉर इंप्रूवमेंट असेसमेंट लर्निंग) प्रोजेक्ट के साथ कई अन्य उपायों को शामिल करते हुए स्कूली शिक्षण को अपग्रेड करने की तैयारी की गयी है. इसी कड़ी में क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने तीनों जिला के सभी आदर्श विद्यालय व सीएम एसओइ विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को कई निर्देश दिये हैं. स्कूली बच्चों की भाषा व लेखनी पर पकड़ बनाने के लिए सभी विद्यालयों में बच्चों को सुनकर लिखने के अभ्यास को और बढ़ाने के लिए कहा गया है.

टेस्ट में अनुपस्थित छात्रों को टीसी मिलेगी

शिक्षण को एक समान बनाने के लिए विद्यालय स्तर पर सख्ती की जाएगी. वैसे बच्चे जो विद्यालय में होने वाले टेस्ट में लगातार अनुपस्थित रहते हैं, उनके अभिभावकों को सूचित करते हुए वैसे बच्चों को टीसी देकर मुक्त कर दिया जाएगा. विद्यालयों को बच्चों की उपस्थिति को नियमित रूप से सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

9वीं में पढ़ने वाले व 10वीं पास बच्चों से लेंगे मार्गदर्शन

विद्यालयों के परीक्षाफल व व्यवस्था में सुधार करने के लिए मार्ग दर्शन प्राप्त करने के तरीके स्कूलों में संचालित किए जाएंगे. वहीं, 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा. इसी के आधार पर आगामी माध्यमिक परीक्षा की तैयारी करायी जाएगी.

पुस्कालयों में होगा प्रश्न बैंक

विद्यालय स्तर पर संचालित पुस्तकालयाें में संबंधित प्रश्न पत्रों व प्रश्न बैंक को तैयार कर रखने और बच्चों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. इससे बच्चों को तैयारी करने में सहूलियत होगी. वहीं, विद्यालय के ही किसी शिक्षक को लाइब्रेरी का प्रभारी नियुक्त करने के लिए कहा गया है.

सर्वश्रेष्ठ 10 छात्र होंगे सम्मानित

विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली साप्ताहिक जांच परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की प्रत्येक सोमवार को समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के आधार पर 10 सर्वश्रेष्ठ छात्रों का ग्रुप तैयार किया जाएगा. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. यह गतिविधि हर सप्ताह आयोजित होगी. इससे छात्रों को बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version