Loading election data...

Chaibasa News : बरकेला, पंडावीर व बड़ालागिया पंचायत सदर में शामिल

लगिया हाट में बरकेला, पंडावीर एवं बड़ालागिया पंचायत के ग्रामीणों ने बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:39 PM

-खूंटपानी से चाईबासा सदर में शामिल किये जाने पर 24 गांवों के ग्रामीणों में खुशी की लहर

-सामूहिक स्तर पर समस्याओं का होगा समाधान : दीपक बिरुवा

संवाददाता, चाईबासा

मंत्री दीपक बिरुवा के प्रयास से पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी अंचल से बरकेला, पंडावीर व बड़ालागिया पंचायत को चाईबासा सदर में शामिल कर लिया गया है. इससे तीनों पंचायतों के ग्रामीणों में खुशी की लहर है. तीनों पंचायतों को सदर में शामिल किये जाने से 24 गांव के ग्रामीणों को लाभ होगा. अब इन पंचायत के लोगों को प्रखंड व अंचल कार्यों के लिए काफी सुविधा होगी. यहां के ग्रामीणों को दो-दो प्रखंडों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा.

तीनों पंचायत के ग्रामीणों ने शनिवार को लगिया हाट में बैठक की. इसमें ग्रामीणों ने मंत्री दीपक बिरुवा कए प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि मंत्री श्री बिरुवा के प्रयास से इन तीन पंचायतों के ग्रामीणों की समस्या दूर हुई है. बैठक में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली समेत अन्य समस्याओं को जानकारी मंत्री श्री बिरुवा के समक्ष रखी. मंत्री श्री बिरुवा ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि सामूहिक आधार पर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा की हेमंत सोरेन की सरकार इन दिनों सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर जोड़ने का काम कर रही है. इस अवसर पर प्रमोद नायक अपने दर्जनों समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थामा. मंत्री श्री बिरुवा ने सभी को माला पहना कर स्वागत किया.

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में मानकी हेमंत लाल सुंडी, ग्रामीण मुंडा रघुनाथ सुंडी, गर्दी सुंडी, गंगू सुंडी, वीर सिंह सुंडी, महेंद्र दोराईबूरु, लौकन बोदरा, बुधन सिंह सवैया, कृष्ण कायम, मुखिया सरस्वती सुंडी, राई पूर्ति, करिश्मा नायक, विजय सिंह सुंडी, दिलीप तुबिद, बीजू उर्फ विजय सिंह बोयपाई, राजा सुंडी व सेबोन बोयपाई समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version