प्रतिनिधि, नोवामुंडी कोल्हान प्रमंडल पान-तांती समाज कल्याण केंद्रीय कमेटी ने समाज की वर्षों पुरानी जाति विसंगति के समाधान के लिए गुरुवार को राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) तथा परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा से मुलाकात की. उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए समाधान करने की गुजारिश की. इस दौरान मंत्री श्री बिरुवा ने समाज की विसंगति को समझते हुए लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता की समाप्ति होने के पश्चात समाधान करने का पूर्ण आश्वासन दिया. पान- तांती समाज को अपनी सामाजिक व सांस्कृतिक ताना बाना बनाये रखते हुए जल, जंगल, जमीन की अस्मिता को बचाये रखने का सुझाव दिया. इस दौरान समाज की ओर से केंद्रीय प्रवक्ता जगदीश दास ने मंत्री के आश्वासन मिलने पर उनका आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पान(तांती) समाज की ओर से प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय अध्यक्ष मोतीलाल दास, केंद्रीय महासचिव हरीश चंद्र भंज, संरक्षक कार्तिक पात्रो, संस्थापक उमाकांत दास, पश्चिम सिंहभूम जिला संयोजक अभिमन्यु पान, केंद्रीय प्रवक्ता जगदीश दास, केंद्रीय संगठन सचिव प्रमोद भंज, केंद्रीय सह कोषाध्यक्ष रामचंद्र दास, जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष मनसा दास, प्रखंड सचिव कृष्णा पात्रो, जमशेदपुर जिला संगठन सचिव बनारस दास, चक्रधरपुर सदर कमेटी सचिव प्रदीप दास, संगठन सचिव हरीशचंद्र पान, कुमारडूंगी प्रखंड अध्यक्ष रोशन पान व रविंद्र नाथ दंडपात आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है