कोल्हान विश्वविद्यालय : स्नातक ओल्ड कोर्स की इंटरनल व प्रैक्टिकल परीक्षा 18 से 22 तक

कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर (2022 की सीबीसीएस सिस्टम के ओल्ड कोर्स) के इंटरनल व प्रैक्टिकल, वाइवा की परीक्षा की अधिसूचना मंगलवार को परीक्षा विभाग ने जारी की. संबंधित कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि विश्वविद्यालय रोल नंबर 21, 22 से शुरू होने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा की व्यवस्था कॉलेज अपने स्तर […]

By Mithilesh Jha | March 13, 2024 3:14 AM

कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर (2022 की सीबीसीएस सिस्टम के ओल्ड कोर्स) के इंटरनल व प्रैक्टिकल, वाइवा की परीक्षा की अधिसूचना मंगलवार को परीक्षा विभाग ने जारी की. संबंधित कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि विश्वविद्यालय रोल नंबर 21, 22 से शुरू होने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा की व्यवस्था कॉलेज अपने स्तर पर करेंगे.

अपने स्तर पर एक्सटर्नल की नियुक्ति करते हुए परीक्षा को पूर्ण कराने के लिए कहा गया है. 18 मार्च से 22 मार्च तक इंटरनल व प्रैक्टिकल परीक्षा पूरी कराने, मार्क व अन्य जानकारी केयू के परीक्षा विभाग में 30 मार्च तक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.

पीएचडी के 351 अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड

कोल्हान विश्वविद्यालय में पीएचडी में नामांकन के लिए होने वाली मौखिक परीक्षा (वाइवा) को अभ्यर्थियों की सूची मंगलवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी. कुल अभ्यर्थियों की कुल संख्या 351 है. इसमें जेट, नेट, सेट व एमफिल पास एक्जेम्टेड अभ्यर्थियों की संख्या 118 व लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 233 है.

Also Read : कोल्हान विश्वविद्यालय : यूजी सत्र 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 2 अप्रैल से

351 अभ्यर्थी विभागवार वाइवा में शामिल होंगे. वाइवा अप्रैल के प्रथम सप्ताह में होगी. केयू के 23 विभागों से पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विभागों को भेजी जायेगी. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विभागाध्यक्ष व एक्सपर्ट की उपस्थिति में वाइवा होगी.

केयू के प्रभारी कुलपति बने आयुक्त हरि कुमार

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के प्रभारी कुलपति का प्रभार कोल्हान के नवनियुक्त आयुक्त हरि कुमार केसरी को दिया गया है. इस संबंध में राजभवन से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बुधवार से प्रभारी कुलपति सह कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केसरी विश्वविद्यालय में कार्यभार संभालेंगे. इस पद पर पूर्व में आयुक्त मनाेज कुमार प्रभार में विश्वविद्यालय की कार्यभार संभालते रहे.

Also Read : कोल्हान व महिला विवि में स्टूडेंट्स की रुचि नहीं, 50 फीसदी से अधिक ने आवेदन के बाद भी नहीं लिया एडमिशन

उनके तबादले के बाद यह फैसला लिया गया. प्रभार संभालने के बाद मंगलवार को केयू के कुलसचिव डॉ राजेन्द्र भारती व वित्त पदाधिकारी डॉ बीके सिंह आयुक्त कार्यालय में उनसे मिले. नये कुलपति के आने की सूचना के साथ ही कुलपति के कार्यालय की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं अपडेट कर दी गयीं.

Exit mobile version