फार्मासिस्ट बनने का सपना संजोये कोल्हान के छात्रों को जल्द मिलेगी उड़ान, बन रहा न्यू फार्मेसी कॉलेज
पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर प्रखंड में बन रहा न्यू फार्मेसी कॉलेज
jharkhand news, west singhbhum news, chaibasa news, pharmacy college in west singhbhum चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल में फार्मेसी के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना संजो रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में न्यू फार्मेसी कॉलेज खोलने की मंजूरी दे दी है. कॉलेज तांतनगर प्रखंड अंतर्गत बांटेगुट्टू में बन रहा है. कॉलेज के लिए तांतनगर मौजा की प्लाट संख्या 2492 में पांच एकड़ जमीन 13 नवंबर को उपलब्ध करा दी गयी है. इसे लेकर उपायुक्त के आदेश पर एक ग्राम सभा भी आयोजित की गयी थी.
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को काम सौंपा है. उसे भू-हस्तांतरण के बाद छह माह के अंदर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश भी दिया गया है. 18 माह के अंदर काम पूरा करने को कहा गया है. इसके निर्माण पर 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
न्यू फार्मेसी कॉलेज में 60 सीटों पर होगा नामांकन
कॉलेज में नये सत्र में 60 सीटों पर नामांकन होगा. इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी या मैथेमैटिक्स से इंटर कर चुके छात्र दाखिला ले सकेंगे. इसके लिए न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष निर्धारित है. सत्र दो वर्ष तीन माह का होगा. इसमें दो साल थ्योरी की पढ़ाई होगी, जबकि तीन माह अस्पताल में छात्रों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. पढ़ाई पूरी करने के बाद परीक्षा ली जायेगी. इसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को डिप्लोमा इन फार्मेसी का सर्टिफिकेट मिलेगा.
गर्ल्स के लिए हॉस्टल व फैकल्टी क्वार्टर की भी व्यवस्था
इसके अतिरिक्त फार्मेसी कॉलेज के बिल्डिंग में 36 बेड का गर्ल्स होस्टल की व्यवस्था होगी. साथ ही चार फैकल्टी क्वार्टर भी मौजूद होगा.
-:: कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर में ::-
– एडमिनिस्ट्रेशन एरिया
– प्रिंसिपल का चेंबर
– फैकल्टी रूम
– स्टाफ ऑफिसा
– रिक्रिएशन एरिया
– ब्लॉयज कॉमर्न रूम
– कैंटीन
– हॉल
– साझा शैक्षणिक क्षेत्र
– लेब्रोटरी
– मशीन रूम
– :: कॉलेज के फर्स्ट फ्लोर में ::-
– गर्ल्स कॉमर्न रूम
– दो क्लास रूम
– गर्ल्स लेब्रोटरी
– सेंट्रल इस्ट्यूमेंट रूम
– कंप्यूटर लैब
– लैंग्वेज लेब्रोटरी
-:: कॉलेज के सेकेंड फ्लोर में ::-
– लेब्रोटरी
– म्यूजियम
– क्लास रूम
– लाइब्रेरी
-:: वर्जन ::-
स्वास्थ्य विभाग की ओर से पश्चिमी सिंहभूम में कोल्हान के छात्रों के लिए फार्मेसी कॉलेज बनाने का निर्देश मिला है. विधायक निरल पूर्ती इसका शिलन्यास करेंगे. 18 माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर विभाग को भवन हैंडओवर कर दिया जायेगा.
– बिंदेश्वर उरांव, कार्यपालक अभियंता, भवन निगम निर्माण लिमिटेड, चाईबासा
posted by : sameer oraon