16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विश्वविद्यालय : यूजी सत्र 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 2 अप्रैल से

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के परीक्षा विभाग की ओर से बुधवार को प्रथम वर्ष अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के प्रथम सत्र 2023-27 की परीक्षा तिथि जारी की गयी.

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के परीक्षा विभाग की ओर से बुधवार को प्रथम वर्ष अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के प्रथम सत्र 2023-27 की परीक्षा तिथि जारी की गयी. बताया कि सत्र 2023- 27 के कोर्स का संचालन एनइपी (नेशनल एजुकेशन पॉलिसी) के मानकों के अनुसार होगा.

इस परीक्षा में रेगुलर व बैकलॉग श्रेणी के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा दो से 30 अप्रैल तक चलेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 1.30 बजे से संध्या 4.30 बजे तक होगी. निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर रिपाेर्ट करना होगा. विद्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एनइपी : सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 30 मार्च से

वहीं, एनइपी कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित फर्स्ट इयर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए सत्र 2022- 26 की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. यह परीक्षा 30 मार्च से 29 अप्रैल तक चलेगी. परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे और द्वितीय पाली अपराह्न डेढ़ से शाम 4 बजे तक होगी. परीक्षार्थी को निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व केंद्र पर रिपोर्टिंग करना होगा.

Also Read : जमशेदपुर : कोल्हान विवि में आज से शुरू होगा पीजी में दाखिले के लिए आवेदन

केयू : एमएड सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा तीन अप्रैल से

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के परीक्षा विभाग की ओर से बुधवार को एमएड सेकेंड सेमेस्टर के सत्र 2022-24 की परीक्षा की तिथि जारी की गयी है. यह परीक्षा 3 अप्रैल से शुरू होकर 13 अप्रैल तक होगी. परीक्षा केवल एक पाली यानी अपराह्न 1 बजे से संध्या 4 बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र पर संबंधित परीक्षार्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पूर्व रिपोर्टिंग करनी होगी. विश्वविद्यालय के एमएड विभाग के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र स्थानीय महिला कॉलेज बनाया गया है.

बीएड सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा तीन अप्रैल से

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) की परीक्षा विभाग की ओर से बुधवार को सत्र 2022-24 बीएड कोर्स के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 3, 6 व 8 अप्रैल को होगी. 3 अप्रैल को परीक्षा अपराह्न 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. वहीं, 6 व 8 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अपराह्न 1 बजे से 2.30 बजे तक होगी. इसकी जानकारी कॉलेज से मिलेगी.

Also Read : कोल्हान व महिला विवि में स्टूडेंट्स की रुचि नहीं, 50 फीसदी से अधिक ने आवेदन के बाद भी नहीं लिया एडमिशन

केयू : रसायन विभाग में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

केयू के रसायन विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह 2024 के तहत बुधवार को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसका शीर्षक प्रदूषण समस्या, कारण व उपाय था. इसमें विभाग के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीता सिन्हा व डॉ बसंत शुभंकर, सहायक प्रोफेसर के द्वारा निर्णायक की भूमिका निभायी गयी. परिणाम की घोषणा पुरस्कार वितरण समारोह के दिन किये जाने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें