केयू : कुलसचिव के कार्यकाल को 6 माह का एक्सटेंशन
कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के कुलसचवि डाॅ राजेन्द्र भारती के कार्यकाल की अवधि को 6 महीने और एक्सटेंड करने के लिए राजभवन ने हरी झंडी दिखा दी है.
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के कुलसचवि डाॅ राजेन्द्र भारती के कार्यकाल की अवधि को 6 महीने और एक्सटेंड करने के लिए राजभवन ने हरी झंडी दिखा दी है. अब डाॅ भारती अगले 6 महीने तक कुलसचिव के पद पर अपनी सेवा प्रदान करेंगे. डाॅ राजेन्द्र भारती ने 19 नवंबर 2023 को केयू के कुलसचिव का पदभार संभाला था. मई 2024 के 18 मई को उनका कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व ही उन्हें 6 माह के लिए एक्सटेंड किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है