प्रतिनिधि, चाईबासा
कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने रैगिंग रोकने व तत्काल कार्रवाई के लिए नौ सदस्यीय एंटी रैगिंग कमेटी बनायी है. क़ुलपति सह कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केसरी के निर्देश पर जल्द वेबसाइट तैयार होगी. अगले सत्र से कॉलेजों में रैगिंग पर नजर रखी जा सकेगी. यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों में एंटी रैगिंग कमेटी के गठन का निर्देश दिया है.वेबसाइट पर शिकायत कर सकेंगे विद्यार्थी
विद्यार्थी किसी तरह की रैगिंग की शिकायत केयू की एंटी रैगिंग वेबसाइट पर सीधे कर सकेंगे. लगातार वेबसाइट की मॉनिटरिंग होगी. कमेटी निर्णय लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. गलत सूचना देने वालों पर भी कार्रवाई होगी.कमेटी में शामिल पदाधिकारी : केयू के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. सदस्य सचिव के रूप में उपकुलसचिव को शामिल किया गया है. सात प्रोफेसरों को सदस्य बनाया गया है. इनमें केयू के कुलानुशासक, साइंस के संकायाध्यक्ष, सोशल साइंस के संकायाध्यक्ष, मानविकी के संकायाध्यक्ष, कॉमर्स के संकायाध्यक्ष, पीजी रसायन विभागाध्यक्ष, व जमशेदपुर के ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन की प्रभारी प्राचार्या को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है