विश्व योगा दिवस पर ऑनलाइन क्विज, 22 तक करें आवेदन
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागी 22 जून के रात 9 बजे तक अपना प्रतिवेदन भेज सकेंगे.
प्रतिनिधि, चाईबासा
कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के एनएसएस इकाई व जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में विश्व योगा दिवस के उपलक्ष्य में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह क्वीज प्रतियोगिता योगा जागरूकता के लिए आयोजित किया गया है. इस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागी 22 जून के रात 9 बजे तक अपना प्रतिवेदन भेज सकेंगे. इसकी जानकारी केयू के एनएसएस इकाई के समन्वयक डाॅ दारा सिंह गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि इस ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर क्वालिफाई करने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. भाग लेने वाले प्रतिभागी करीम सिटी कॉलेज व विश्वविद्यालय के एनएसएस ईकाई से इसकी विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है