13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू ने आउटसोर्स कर्मियों के लिए वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू की

कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने आउटसोर्स कर्मियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

कोल्हान विश्वविद्यालय के 150 आउटसोर्स कर्मियों को पांच माह से नहीं मिला वेतन

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने आउटसोर्स कर्मियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय मुख्यालय समेत विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर, सफाइकर्मी, चपरासी व सुरक्षाकर्मियों को 5 माह से वेतन नहीं मिला है. इन कर्मियों की संख्या 150 से अधिक है. समय पर वेतन नहीं मिलने से आउटसोर्स कर्मियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गयी है. बच्चों की फीस भरने के लिए उधार में पैसे लेना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा आउटसोर्स कर्मियों को बहाल करने वाली एजेंसी के साथ बिलों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. केयू सूत्रों के अनुसार जल्द ही इन आउटसोर्स कर्मियों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा. केयू सूत्रों के मुताबिक दिसंबर व जनवरी के वेतन की राशि एजेंसी देने को तैयार हो गयी है. यह बकाया भी विश्वविद्यालय को देना है. इस बात पर जीच बनी है.

शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का हुआ भुगतान:

सभी पदाधिकारियों समेत शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन का भुगतान राजभवन के निर्देशानुसार तीन दिनों पूर्व कर दिया गया है. इसमें पेंशनर समेत वैसे कर्मचारी भी शामिल हैं जो रिटायर हो गये हैं. विश्वविद्यालय व अंगीभूत कॉलेजों में अपनी सेवा दे रहे हैं. इनके सबके वेतन का भुगतान विश्वविद्यालय द्वारा अपने इंटरनल सोर्स से राजभवन के निर्देशानुसार कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें