केयू : वोकेशनल सेल का बजट पास, चार माह का रुका वेतन मिलेगा

दो वित्तीय वर्ष के लिए 13 से 14 करोड़ रुपये का बजट पास. वोकेशनल शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर हुई चर्चा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 12:15 AM

प्रतिनिधि, चाईबासा

कोल्हान विश्वविद्यालय के वोकेशनल सेल के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को जनवरी से अप्रैल तक का वेतन भुगतान एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा. प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हॉल में कुलपति सह कोल्हान आयुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को वोकेशनल सेल की बैठक हुई. इसमें 2022-23 व 2023- 24 के बजट को अप्रूव कर संबंधित कर्मियों के वेतन भुगतान का निर्णय लिया गया. इसमें वोकेशनल कोर्स के 110 से अधिक शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन भुगतान करने का मार्ग प्रशस्त हो गया. डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बजट को लेकर विमर्श किया गया. दोनों बजट वर्ष के लिए लगभग 13 से 14 करोड़ की मंजूरी प्रदान की गयी. बैठक में केयू की सात सदस्यीय कमेटी के पदाधिकारी समेत अन्य शामिल हुए.

नौ कॉलेजों ने दिया बजट

केयू के अंतर्गत संचालित नौ अंगीभूत कॉलेजों द्वारा वोकेशनल कोर्स से संबंधित बजट उपलब्ध कराया गया. इसमें चार वैसे कॉलेज हैं जिसमें वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत बीएड की पढ़ाई भी होती है. इसमें बहरागोड़ा, को-ऑपरेटिव कॉलेज, महिला कॉलेज व ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन शामिल है. अन्य कॉलेजों में एलबीएसएम कॉलेज, टाटा कॉलेज, जेएलएन कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज, केएस कॉलेज शामिल है.

सात सदस्यीय कमेटी बनायी गयी थी

वोकेशनल काेर्स के बजट पर विमर्श करने के लिए केयू द्वारा सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. इसमें कुलपति कमेटी के अध्यक्ष, वोकेशनल सेल के कॉर्डिनेटर के सदस्य सचिव व सदस्य के रूप में डीन एजुकेशन, प्रोक्टर, कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक को शामिल किया गया था.

भविष्य के लिए लिया गया निर्णय

वोकेशनल कोर्स के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को भविष्य में वेतन भुगतान की समस्या ना हो, इसके लिए भी रिजोल्यूशन पास किया गया. इसके तहत अगले वर्ष के लिए बजट की प्रक्रिया को सत्र से पूर्व से पूरा रखने के लिए राजभवन से अनुमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. इसे राजभवन भेजा जायेगा. इसमें बजट समेत वेतन व अन्य जानकारी होगी. बैठक में वोकेशनल कोर्स के शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर भी निर्णय लिया गया. विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में जुलाई से अगस्त तक इसे पास करा लिए जाने की संभावना जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version