चाईबासा : कोल्ड ड्रिंक की आड़ में 100 रुपये अधिक कीमत पर विदेशी शराब बेच रहे विक्रेता

नशे की गिरफ्त में कुमारडुंगी व मझगांव थाना क्षेत्र.धड़ल्ले से फल-फूल रहा विदेशी शराब का अवैध कारोबार.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 11:33 PM

प्रतिनिधि, चाईबासा

पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी व मझगांव थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पूरी तरह से फल-फूल रही है. शराब विक्रेता खुलेआम कोल्ड ड्रिंक की आड़ में विदेशी शराब का व्यवसाय जोरों पर चला रहे हैं. इतना ही नहीं विक्रेता शराब काे अपने हिसाब से मनमानी दर लगाकर खूब मालामाल हो रहे हैं. शराब विक्रेता ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि प्रत्येक माह पुलिस-प्रशासन को दो हजार रुपये देने पड़ते हैं. रुपये नहीं देने पर छापामारी करने की धमकी देते हैं. इसके शिकार बच्चे भी हो रहे हैं. इस तरह विदेशी शराब का प्रिंट रेट से 50-100 रुपये अधिक पैसा बढ़ाकर बेचते हैं. विक्रेता बताते हैं कि मझगांव में स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान पर प्रिंट दर से अधिक पैसा वसूली जाती है. इसलिए बाहर में अधिक रेट लगाकर शराब बेचना पड़ता है.

कहां-कहां चल रहा अवैध धंधा

मालूम हो कि मझगांव में थाना परिसर से आधा किलोमीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप व प्राइवेट स्कूल के पास कोल्डड्रिंक की आड़ में शराब का जोर-शोर व्यापार चल रहा है. दुकानदार से बात करने पर बताया कि वह प्रत्येक माह थाना में चढ़ावा चढ़ाते हैं. इसलिए प्रशासन उन्हें कुछ नहीं बोलती. हालांकि चढ़ावा चढ़ाने में देरी करने पर तुरंत एक्शन मोड में आ जाती है. यही हाल कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में भी है. यहां थाना परिसर से मात्र दो सौ मीटर दूर में विदेशी शराब की कालाबाजारी जोरों पर चल रहा है. सामने सौ मीटर की दूरी पर मध्य विद्यालय कुमारडुंगी स्थित है. बावजूद विदेशी शराब की बिक्री जोरों पर चलती है. अंधारी चौक में भी यह कारोबार जोरों पर चल रहा है.

—————-

कोट

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इसके बारे में जानकारी दी गयी है. पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करते हुए विक्रेताओं पर रोक लगाये. पुरेंद्र हेंब्रम, समाजसेवी

——————————कुमारडुंगी व मझगांव थाना क्षेत्र के कोल्डड्रिंक दुकानों में अवैध शराब की बिक्री के बारे में मुझे जानकारी मिल रही है. अवैध शराब बिक्री को लेकर और भी लोगों ने मुझे शिकायत की है.

-राकेश कुमार मिंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जगन्नाथपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version