26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवामुंडी : जमीन विवाद में दंपती की हत्या के पांच दोषियों को उम्रकैद

3 जनवरी, 2021 को थाना में हत्या का मामला दर्ज हुआ था. सभी दोषी तोड़ेतोपा गांव के रहनेवाले, टांगी से मार डाला था.

प्रतिनिधि, चाईबासा

नोवामुंडी थाना क्षेत्र के तोड़ेतोपा गांव में जमीन विवाद में दंपती की टांगी से काटकर हत्या करने के मामले में पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है. साथ ही 10-10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. यह फैसला द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सूर्यभूषण ओझा की अदालत ने सुनायी है. दोषियों में रघुनाथ तिरिया, बुधराम तिरिया उर्फ लाला, बामुन तिरिया उर्फ मोटू, जयपाल तिरिया व रोयाराम पूर्ति शामिल हैं. सभी दोषी तोड़ेतोपा गांव के ही रहनेवाले हैं. दोषियों ने गांव के विष्णु पुरिडा और फुरगुन पुरिडा की टांगी से काट कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक विष्णु पुरिडा की बेटी बबीता कारूवा के बयान पर 3 जनवरी 2021 को नोवामुंडी थाना में हत्या का मामला दर्ज किया था.

आरोपी अक्सर जमीन को लेकर करते थे झगड़ा : बेटी

दर्ज मामले में बेटी ने बताया कि उसकाे पिता विष्ण पुरिडा गांव में घर जमाई थे. मेरे नाना ने पिता को जमीन दी थी. उक्त जमीन का विवाद आरोपियों के साथ चल रहा था. अक्सर आरोपी पिता के साथ लड़ाई-झगड़ा करता रहते थे. 2 जनवरी 2021 की रात्रि करीब आठ बजे पिता विष्णु पुरिडा व मां फुरगुन पुरिडा की हत्या कर दी गयी थी. छोटे भाई ने बताया था कि पिता की हत्या कर दी गयी है और मां घर से गायब है. जानकारी मिलते ही वह पिता के घर गयी तो देखा कि उसके पिता खून से लथपथ जमीन पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे. वहीं, उसकी मां की खोजबीन की तो घर से करीब सौ मीटर दूर मां फुरगुन का शव मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें