Chaibasa News : रेलवे जबरन ओटी करा रहा, स्टाफ की बिगड़ रही सेहत : सचिव
चक्रधरपुर : तीन साल से लंबित ओटी भत्ता की मांग को लेकर में लोको रनिंग स्टाफ ने किया धरना- प्रदर्शन
प्रतिनिधि,चक्रधरपुर
तीन साल से लंबित ओवरटाइम (ओटी) भत्ता के भुगतान को लेकर चक्रधरपुर क्रू लॉबी के पास ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) के बैनर तले चक्रधरपुर के दर्जनों लोको रनिंग स्टाफ ने दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोको रनिंग स्टाफ ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की और बकाया ओटी पर रेलवे प्रशासन को अवगत कराया. अलारसा के चक्रधरपुर शाखा सचिव ललन कुमार ने कहा आरोप लगाते हुए कहा कि तीन साल से चक्रधरपुर रेल मंडल के लोको रनिंग स्टाफ का ओटी बकाया है. इस लंबित ओटी का अविलंब भुगतान रेलवे करे. कोई ओवरटाइम ड्यूटी करना नहीं चाहता है, रेलवे जबरन ओवर टाइम करा रहा है. जिससे लोको रनिंग स्टाफ की सेहत बिगड़ रही है.रनिंग स्टाफ को 8 से 10 घंटे ड्यूटी मिले
कुमार ने कहा रेलवे लोको रनिंग स्टाफ को 8 से 10 घंटे ड्यूटी लेकर कार्यों से राहत दे. जो रनिंग स्टाफ के सेहत के लिए अच्छा होगा. जब लोको रनिंग स्टाफ से ओटी कराया जा रहा है, तो रेलवे को ओटी का भुगतान करना होगा, यह लोको रनिंग स्टाफ का अधिकार है और यह सरकार का भी प्रावधान है. मौके पर ललन कुमार, जेके पासवान, एसके जयसवाल, पुष्पेंद्र सिंह, निखिल कुमार, राकेश कुमार, बीके राय, एसके सिंह, एनके नीलमणि, शुभम प्रधान, अमित कुमार प्रधान, अयोध्या कुमार साह, अशोक कुमार यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है