Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साई ने गीता कोड़ा के समर्थन में की चुनावी सभा, राज्य सरकार पर साधा निशाना
बिष्णुदेव साई ने कहा कि केंद्र सरकार ने आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए आदिवासी कल्याण मंत्रालय बनाया. बिष्णुदेव साय सिंहभूम से लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में प्रचार करने आए थे.
Lok Sabha Election 2024: जल, जंगल और जमीन की बात करने वाली पार्टी (झामुमो) खुद जमीन लूट रही है. जमीन लूटने के कारण ही पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं. यह काफी शर्म की बात है. आदिवासियों की बात करने वाली पार्टी, झारखंड को सिर्फ लूटने का काम किया है. ये बातें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बिष्णुदेव साई ने शुक्रवार को मनोहरपुर में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने राज्य की झामुमो सरकार को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि जो पार्टी जल, जंगल और जमीन की बात कहकर झारखंड में राज कर रही है, वही कांग्रेस के साथ मिलकर झारखंड को लूटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहल पर झारखंड और छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना. एकतरफ जहां भाजपा के शासनकाल में छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास हुआ, वहीं झारखंड राजनीतिक अस्थिरता के कारण पीछे रह गया. इसका मुख्य कारण झामुमो और कांग्रेस है. जब-जब झामुमो और कांग्रेस की सरकार बनी, इन्होंने सिर्फ और सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया. इतने वर्षों तक विधायक रही जोबा माझी ने मनोहरपुर की जनता के लिए कुछ नहीं किया. चिरिया माइंस के मजदूरों के हक के लिए भी कुछ नहीं किया. झामुमो और कांग्रेस सिर्फ यहां की जनता को बेवकूफ बनाना जानती है. इंडिया गठबंधन सिर्फ झूठ फैला रहा है. देश के प्रधानमंत्री आदिवासियों की रक्षा कर रहे हैं. संविधान की रक्षा कर रहे हैं. देश की राष्ट्रपति आदिवासी महिला हैं. आदिवासियों को इससे बड़ा सम्मान आज तक किसी ने नहीं दिया. ये आदिवासियों के लिए गर्व की बात है. भाजपा आदिवासी की रक्षा के लिए लड़ रही है. जनता सब जानती है. इस बार जनता झामुमो और कांग्रेस को सबक सिखायेगी.
हमारी सरकार ने आदिवासी कल्याण मंत्रालय बनाया
बिष्णुदेव साई ने कहा कि हमारी सरकार ने आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए आदिवासी कल्याण मंत्रालय बनाया. झारखंड और छत्तीसगढ़ के रूप में आदिवासियों को उनका अधिकार दिया. इसके अलावा कश्मीर से 370 हटाया, राम मंदिर का निर्माण कराया. कांग्रेस राज में देश पीछे चला गया था. कांग्रेस काल में भारत विश्व में 11वें स्थान पर था और आज 5वें स्थान पर है. देश और दुनिया में पीएम मोदी ने देश का नाम रोशन किया है. पाकिस्तान से कांग्रेस शांति वार्ता करती थी, आज भाजपा ईंट का जवाब पत्थर से देती है. पाकिस्तान पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करती है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है. हमें नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. अपनी, अपने सम्मान और देश की रक्षा के लिए भाजपा को वोट देकर जीत दिलाने की अपील की.
पीएम मोदी से हिसाब मांगने वालों से इडी हिसाब मांग रही है : गीता कोड़ा
सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि अबकी बार 400 पार होकर रहेगा. झारखंड भाजपा बनायी और अब संवारेगी भी. उन्होंने झामुमो पर झारखंड को लूटने का आरोप लगाया. कहा कि इनके और सहयोगी दलों के करनामे हर दिन अखबार में छप रहे हैं. गरीबो की मेहनत और खून-पसीने की कमाई इनके तिजोरी में है. इनकी तिजोरी खुलती है, तो करोड़ों निकलते हैं. 13 मई को जनता इनका हिसाब करेगी. जनता पानी और स्वास्थ्य सेवा से वंचित है. लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. मंत्री रहीं जोबा माझी जनता की बात विधानसभा में नहीं रख पाती है, तो संसद में क्या बोलेगी? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झामुमो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिसाब मांग रही है. पहले राज्य सरकार दे. जब हिसाब नहीं दिया, तो अब इडी इनका हिसाब ले रही है, तो इनका पसीना छूट रहा है. उन्होंने खुद और सिंहभूम की रक्षा के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की. कहा कि वह हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ रहेगी.
Also Read : गुमला में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस और झामुमो पर साधा निशाना, लगाया ये गंभीर आरोप