चाईबासा : बाइक के धक्के से स्कूटी सवार एमए की छात्रा घायल

केयू में इंटरनल परीक्षा देकर अपने घर जा रही थी

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 11:46 PM
an image

-हादसे के बाद बाइक सवार युवक फरार प्रतिनिधि, चाईबासा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत तुईबीर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को सामने से धक्का मार दिया. जिससे स्कूटी सवार एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल की पहचान कोल्हान यूनिवर्सिटी एमए की अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा सविता बिरुवा के रूप में की गयी. छात्रा के सिर और बायें पैर में चोट लगी है. घटना शुक्रवार दिन के करीब तीन बजे की है. घायल छात्रा को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घटना की जानकारी मिलने पर शिक्षिक-शिक्षिकाएं व उनकी सहेलियां अस्पताल पहुंचीं. बताया कि शुक्रवार को केयू में अर्थशास्त्र विषय की इंटरनल परीक्षा चल रही थी. छात्रा इंटरनल परीक्षा देकर अपनी एक सहेली के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुईबीर गांव जा रही थी. रास्ते में उसकी सहेली उतर गयी. इसके बाद वह अपने घर जा रही थी. कुछ दूरी पर ही विपरीत दिशा से दो युवक बाइक पर काफी तेज रफ्तार आये और स्कूटी को धक्का मार दिया. इसके बाद दोनों युवक फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version