रेलवे लोको कॉलोनी में मां शीतला की पूजा 24 से
पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. 28 मई को विसर्जन के साथ पूजा का समापन होगा.
चक्रधरपुर. रेलवे लोको कॉलोनी में मां शीतला की पूजा 24 से 28 मई तक होगी. पूजा से पहले राटा पूजा हो चुकी है. माता की पूजा के लिए पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. 24 मई दोपहर में बालाजी मंदिर के पीछे स्थित तालाब से घट यात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हल्दी से बनी माता की प्रतिमा की पूजा की जायेगी. खड़गपुर के पुरोहित माता की पूजा करायेंगे. घटयात्रा पंचमोड़ से शुरू होकर, रेलवे की विभिन्न कॉलोनियों से होते हुए लोको कॉलोनी पहुंच कर समाप्त होगी. पांच दिनों तक माता के विभिन्न रूपों की पूजा की जायेगी. 28 मई को विसर्जन के साथ पूजा का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है