चक्रधरपुर : श्मशान घाट के कचरों के निस्तारण को महाराष्ट्र की कंपनी को मिला टेंडर

लगातार विरोध के बाद नींद से जगी नगर परिषद, वैज्ञानिक तरीके से होगा निस्तारण

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:34 AM

-शहरवासियों को मिलेगा जहरीले धुएं से छुटकारा, तीन करोड़ रुपये का मिला टेंडर

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर शहर के कुदलीबाड़ी में हिंदू समाज का श्मशान घाट स्थित है. जहां नगर परिषद की ओर से रोजाना दर्जनों टन शहर का कचरा फेंका जाता है. जिसकी दुर्गंध व उससे उठने वाले जहरीले धुएं से लोग परेशान थे. लगातार विरोध करने के बाद नगर परिषद कार्यालय नींद से जगी है. नगर परिषद कार्यालय ने डंपिंग यार्ड में जमे कचरों का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए अवचल नगर महाराष्ट्र की कंपनी लिगसी बेस्ट मैनेजमेंट को तीन करोड़ रुपये में टेंडर दिया गया है. मंगलवार को श्मशान घाट डंपिंग यार्ड में जमे कचरों का निस्तारण के लिए कंपनी द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है. कंपनी की ओर से जेसीबी मशीन लगाकर कचरों की छंटनी की जा रहा है. स्वयं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार यादव, सिटी मैनेजर निशांत कुमार, सहायक अभियंता सलमान हैदर कार्यस्थल पर मौजूद होकर कार्य को देखते रहे और कंपनी को कई दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर कंपनी के मैनेजर बलप्रीत सिंह समेत नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे.

कोट

कचरों काे वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए अवचल नगर महाराष्ट्र के कंपनी लिगसी बेस्ट मैनेजमेंट को तीन करोड़ रुपये में टेंडर दिया गया है. तीन माह के अंदर कचरों को खाद में तब्दील कर किया जाएगा. खाद के साथ-साथ कार्य में उपयोग लाने वाली वस्तुएं जैसे टॉयलेट आदि भी बनायी जाएगी. शुरुआती दौर में कंपनी द्वारा डंपिंग यार्ड में जमे कचरों की छंटनी की जा रही है. जल्द ही डंपिंग यार्ड में मशीन लगाकर कचरों से खाद्य बनाई जाएगी. जिसका उद्घाटन भी किया जाएगा.

-राहुल कुमार यादव, कार्यपालक पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version