बुखार पीड़ितों की शीघ्र जांच व पूर्ण उपचार से खत्म होगा मलेरिया : सीएस
चाईबासा में वेक्टर जनित रोग पर जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय कार्यशाला मलेरिया उन्मूलन के लिए डॉक्टरों की टीम ने मंथन किया.
चाईबासा. चाईबासा सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को वेक्टर जनित रोग विशेषकर मलेरिया पर जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय कार्यशाला सह आइएचआइपी पोर्टल पर समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल व जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी ने की. सिविल सर्जन ने कहा कि मलेरिया उन्मूलन के लिए बुखार पीड़ितों की शीघ्र जांच व पूर्ण उपचार अत्यावश्यक है. लोगों को जागरूक करने व सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करना है. मलेरिया जानलेवा बीमारी है. समय रहते नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या सहिया को सूचित करने पर जांच व उपचार नि:शुल्क हो सकता है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सविता टोप्पो ने ग्रामीण क्षेत्र में मलेरिया से बचाव के लिए जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय पर जोर दिया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने अंधविश्वास को खत्म करने के लिए प्रचार-प्रसार की बात कही. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने मलेरिया के साथ कुपोषण उपचार व संस्थागत प्रसव पर जोर देते हुए नियमित टीकाकरण व मलेरिया की जांच की बात कही. जिला शिक्षा अधीक्षक ने संकुल व विद्यालय स्तर पर सीआरपी-बीआरपी व स्कूल प्रबंधन समिति मध्यान्ह भोजन योजना के सदस्य और शिक्षक को साप्ताहिक रूप से बच्चों व अभिभावकों के साथ बैठक कर मलेरिया के प्रति जागरूक करें. सिविल सर्जन ने आइएचआइपी पोर्टल पर एचएससी स्तर पर एएनएम, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू और लैब टेक्नीशियन को दैनिक रूप से मलेरिया रोगियों की जानकारी इंट्री करने का सख्त निर्देश दिया. कार्यशाला में विजय कुमार शशिभूषण महतो, अजमत अजीम, अहसन फारूख, मनीष सिन्हा, सोनू आदि का विशेष योगदान रहा.